कछुओं की तस्करी करते दो तस्कर गिरफ्तार, नौ जिन्दा कछुए बरामद

भिण्ड, 14 जून। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे के निर्देशन में एवं एसडीओपी गोहद के मार्गदर्शन में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 को दृष्टिगत रखते हुए थाना एण्डोरी द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर को वाहन चैकिंग के दौरान स्टेशन का पुरा (रायतपुरा) में दो संदिग्ध व्यक्ति हीरो एचएफ डीलक्स मोटर साइकिल क्र. एम.पी.06 एम.एम.4026 पर बीच में सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी को पुलिस से छिपाते हुए ले जा रहे थे। संदेह होने पर उनको रोक कर बोरी की तलाशी ली गयी तो बोरी में नौ बड़े आकार के कछुए रखे हुए मिले, जिनसे उक्त कछुओं को लाने-ले जाने के बारे में दस्तावेज मांगे, तो नहीं होना बताया। दोनों व्यक्तियों का नाम-पता पूछने पर अपना नाम देशराज पुत्र रुपसिंह नट उम्र 50 साल एवं सागर पुत्र हरनाम नट उम्र 34 साल निवासीगण नट कॉलोनी, कनकरपुरा, गोबरा कॉलोनी, थाना बामौर, जिला मुरैना बताया। पकड़े गए कछुओं की कीमत लगभग 35 हजार रुपए बताई जा रही है। अग्रिम कार्रवाई के लिए जब्त किए गए कछुओं को मय आरोपी वन विभाग भिण्ड को सुपुर्द किया गया है।