पराक्रम स्वाभिमान कलश यात्रा का भिण्ड आगमन कल

कई जगह होगा भव्य स्वागत

भिण्ड, 14 जून। राष्ट्रीय स्वाभिमान एवं सनातन अस्मिता के लिए लड़े गए हल्दी घाटी के युद्ध में राष्ट्र के शहादत एवं बलिदान देने वाले चंबल घाटी के रणवांकुरे वीर सपूतों को श्रृद्धांजलि अर्पित करने हेतु रक्तताल हल्दी घाटी चित्तौडग़ढ़ से चिलाया, माता मन्दिर ऐसागढ़ चंबल घाटी तक पराक्रम स्वाभिमान कलश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
केसरिया हिन्दुस्तान निर्माण संघ के राष्ट्रीय महामंत्री युवामोर्चा गिर्राज सिंह तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि कलश यात्रा 10 से 18 जून तक भ्रमण करने वाली कलश यात्रा 16 जून को ग्वालियर होते हुए भिण्ड जिले में प्रवेश करेगी। जो मालनपुर, गोहद, माढ़ैन, सुनारपुरा, मेहगांव, अमायन, आजी माता मन्दिर भारौली, नुन्हाटा, बबेड़ी होते हुए भारौली तिराहा से सुभाष चौराह पर पहुंचेगी। उसके बाद सदर बाजार होते हुए निकल जाएगी। समस्त जिले वासियों से अपील है कि जहां से कलश यात्रा निकले, वहां पर ज्यादा से ज्यादा लोग पुष्पांजलि अर्पित करें।