शॉर्ट एनकाउंटर में दस हजार का इनामी एवं दो पुलिसकर्मी घायल

भिण्ड पुलिस की स्योंढ़ा में हुई मुठभेड़ तीन आरोपी गिरफ्तार

भिण्ड, 09 जून। इनदिनों चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय निर्वाचन के मद्देनजर पुलिस की निगाह बदमाशों पर लगी हुई है। इसी के चलते आरोपियों की धरपकड़ जारी है। साथ ही अशांति फैलाने के मामले में संदिग्धों को बाउण्ड ओवर किया जा रहा है। इसी क्रम में भिण्ड पुलिस द्वारा जिले के एक दस हजार रुपए के ईनामी बदमाश को शॉर्ट एनकाउंटर में दतिया जिले के स्योंढ़ा में गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार आरोपी कृष्णा कुशवाह लहार सीमा के अंतर्गत आने वाले बरुअन के पुरा का निवासी है, जिसके विरुद्ध लूट, हत्या, डकैती जैसे करीब नौ प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस उसको गिरफ्तार करने के प्रयास कर रही थी लेकिन वह पुलिस की गिरफ्त से बचता फिर रहा था। शनिवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि उक्त आरोपी अपने साथियों के साथ बाइक से दतिया जिले के स्योंढा सीमा में प्रवेश करने वाले हैं। सूचना मिलते ही घेराबंदी कर देहात थाना की टीम व सायबर सैल की संयुक्त टीम ने उक्त आरोपी को रोकने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी पुलिस को देख अंधाधुंध गोली से फायरिंग करने लगे। पुलिस ने भी जबाब मेें फायरिंग शुरू कर दी। सडक़ पर दोनों तरफ से होती फायरिंग से आस-पास के ग्रामीण भी एकत्रित हो गए, दोनों तरफ से होती फायरिंग में उक्त इनामी बदमाश द्वारा चलाई गई गोली एएसआई सत्यवीर सिंह के हाथ में लगी व एक आरक्षक भी घायल हो गया। एनकाउंटर में आरोपी के पैर में भी गोली लगी, जिससे वह वहीं गिर पड़ा, तभी तीनों आरोपियों को घटना स्थल से गिरफ्तार किया गया। घटना में घायल पुलिस जवान व इनामी बदमाश का इलाज स्योंंढ़ा में जारी है।