ग्वालियर में दो आर्यिकाश्री माताजी का होगा चातुर्मास, मिली स्वीकृति

आचार्यश्री ने आर्यिका संघ को ग्वालियर में चतुर्मास की अनुमति दी
जैन सामाज की एक टीम ग्वालियर से अमानगंज जिला पन्ना स्वीकृति लेने पहुंची

ग्वालियर, 07 जून। जैन सिद्धक्षेत्र सोनागिर स्थित भट्टारक कोठी में विराजित श्रमणी आर्यिकाश्री विरम्या माताजी एवं श्रमणी आर्यिकाश्री विसंयोजना माताजी ससंघ का 2022 का भव्य चतुर्मास ग्वालियर स्थित सिकंदर कम्पू पर करने की भावना लेकर मंगलवार को जैन सामाज की एक टीम ग्वालियर से अमानगंज जिला पन्ना में विराजित गणाचार्य आचार्य श्री विराग सागर महाराज से अनुमति लाने के लिए रवाना हुई।


जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन ने बताया कि अमानगंज पन्ना में विराजित गणाचार्य श्री विराग महाराज से मुनिसेवा में सदैव समर्पित राजेश जैन लाला मित्र मण्डल एवं गुरु माँ भक्त परिवार ग्वालियर के भरत वैरागी, राजेश जैन लाला, विपुल देवेन्द्र जैन, कमल जैन, नीरज जैन, पारस जैन, संतोष जैन, किशोर जैन, आरके जैन, राजकुमार जैन, प्रिंस जैन, श्रीमती रेखा जैन, श्रीमती अलका जैन ने पहुंचकर सामूहिक रूप से गुरुदेव गणाचार्य श्री विराग सागर महाराज के चरणों मे श्रीफल भेंटकर का मंगल आशीर्वाद के साथ श्रमणी आर्यिका श्री विरम्या माताजी एवं श्रमणी आर्यिका श्री विसंयोजना माताजी ससंघ को ग्वालियर में चातुर्मास की स्वीकृति व अनुमति प्रदान की।