नगरीय निकाय निर्वाचन संपन्न कराने हेतु आईटी टीम का गठन

भिण्ड, 07 जून। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतीश कुमार एस ने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकायों के आम निर्वाचन को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु नगरीय निकायवार आईटी टीम का गठन किया है।
गठित टीम अंतर्गत नगर पालिका भिण्ड (कलेक्टर न्यायालय भिण्ड) के लिए समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी नगर पालिका भिण्ड जोगेन्द्र सिंह चौहान, कंप्यूटर ऑपरेटर सामाजिक न्याय बृजेन्द्र देशाई, कंप्यूटर ऑपरेटर जिला पंचायत अजय कीर्ति, कंप्यूटर ऑपरेटर नगर पालिका भिण्ड अमित पचौरी, सहायक ग्रेड-तीन कलेक्ट्रेट सुश्री शेख आफरीन, कार्यालय सहायक सह डाटा ऑपरेटर सुश्री गोरवी शर्मा को आईटी टीम में रखे गए हैं। इसी प्रकार नगर पालिका भिण्ड (अनुविभागीय अधिकारी राजस्व न्यायालय भिण्ड) के लिए समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी अशुल जैन, एमआईएस कॉडीनेटर बीआरसी भिण्ड गौरव पाठक, कंप्यूटर ऑपरेटर नगर पालिका भिण्ड संजय रावत, विवेक कुमार, अरसद खां, कार्यालय सहायक सह डाटाएंट्री ऑपरेटर गोपाल शर्मा एवं कंप्यूटर ऑपरेटर पुलावली राजीव जैन, नगर परिषद गोरमी के लिए सहायक ई-गवर्नेंस प्रबंधक मेहगांव राकेश सिंह तोमर, कंप्यूटर ऑपरेटर नगर परिषद गोरमी सौरभ तिवारी, चंद्रप्रकाश राजपूत, सौरभ जैन, पटवारी तहसील कार्यालय गोरमी सोनू कुशवाह, मनमोहन सिंह, अंकित जैन एवं वीरेन्द्र करैया, नगर परिषद मिहोना के लिए एमआईएस कॉडीनेटर बीआरसी कार्यालय रौन रघुराज सिंह तोमर, कंप्यूटर ऑपरेटर नगर परिषद मिहोना शुभम श्रीवास्तव, विनय कुमार श्रीवास, हितेन्द्र पाठक एवं डाटाएंट्री ऑपरेटर जनपद पंचायत रौन सत्यम चौबे, नगर परिषद रौन के लिए समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी सौरभ सेन, कंप्यूटर ऑपरेटर जनपद रौन मनोज दौहरे, कंप्यूटर ऑपरेटर नगर परिषद रौन जगदीश, शिवप्रताप बघेल एवं शिवप्रताप सिंह राजावत, नगर परिषद लहार के लिए सहायक ई-गवर्नेंस प्रबंधक लहार श्रीमती ऋतु यादव, कंप्यूटर ऑपरेटर तहसील लहार सुंदर शाक्य, कंप्यूटर ऑपरेटर नगर पालिका लहार पुरुषोत्तम द्विवेदी, प्राथमिक शिक्षक अनुलग्न नगर पालिका लहार संजीव श्रीवास्तव, पटवारी तहसील लहार शिवांशु शर्मा, हेमंत शर्मा एवं सचिन श्रीवास्तव, नगर परिषद अकोड़ा के लिए समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी अटेर आकाश तोमर, कंप्यूटर ऑपरेटर नगर परिषद अकोड़ा हरेन्द्र कुमार शर्मा एवं शिवांशु श्रीवास, नगर परिषद फूफ के लिए एमआईएस कॉडीनेटर बीआरसी कार्यालय अटेर धर्मसिंह भदौरिया, कंप्यूटर ऑपरेटर नगर परिषद फूफ दीपक जैन एवं ब्रजेन्द्र सिंह तोमर, नगर पालिका गोहद के लिए समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी नगर पालिका गोहद श्रीमती निधि भदौरिया, कंप्यूटर ऑपरेटर नगर पालिका गोहद सूरज शर्मा, इमरान खान एवं दीपक, नगर परिषद मेहगांव के लिए समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी मेहगांव आशीष मिश्रा, कंप्यूटर ऑपरेटर नगर परिषद मेहगांव प्रशांत दीक्षित, परमाल चौरसिया, पटवारी तहसील अमायन निशांत शर्मा एवं पटवारी लोकेश शाक्य, नगर परिषद मौ के लिए सहायक ई-गवर्नेंस प्रबंधक गोहद संजय सिंह जार्ज, कंप्यूटर ऑपरेटर नगर परिषद मौ आमिर खान, रवि जैन, अभिषेक यादव, पटवारी तहसील मौ अश्विन, राजमल धाकड़ एवं विकास किरार, नगर परिषद दबोह के लिए समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी लहार अरुण अग्रवाल, कंप्यूटर ऑपरेटर नगर परिषद दबोह शाहरुख खान, राघवेन्द्र सिंह, रिजवार खान, पटवारी तहसील लहार नीलेश पाल, नगर परिषद आलमपुर के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर नगर परिषद आलमपुर मनीष, प्रिंस, सुश्री ज्योति सोनी एवं पटवारी तहसील आलमपुर संजीव कुमार जाटव, नगर परिषद मालनपुर के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर नगर परिषद मालनपुर राहुल पवैया, इमरान खान, सयैद अफजान, पटवारी तहसील गोहद प्रशांत शर्मा, रविन्द्र उपाध्याय एवं जितेन्द्र चौरसिया को आईटी टीम में शामिल किया गया है। उक्त टीमें जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एवं जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस भिण्ड नोडल अधिकारी के मार्गदर्शन में कार्य करेंगे।

प्रशिक्षण आज तीन पालियों में

नगरीय निकाय लहार, आलमपुर, दबोह एवं मिहोना की टीम का प्रशिक्षण आठ जून को दोपहर 12 बजे से दोपहर एक बजे तक, रौन, अकोड़ा, फूफ एवं भिण्ड की टीम का प्रशिक्षण दोपहर एक बजे से दो बजे तक एवं गोहद, मेहगांव, गोरमी, मौ, मालनपुर की टीम का प्रशिक्षण दोपहर दो बजे से तीन बजे तक सभी टीमों का प्रशिक्षण ई-दक्ष केन्द्र कलेक्ट्रेट भिण्ड में दिया जाएगा।