संत श्री के चरण रज से पावन हुई कुटिया : राजेश शर्मा
भिण्ड, 21 जुलाई। मेडिटेशन गुरू के नाम से विख्यात जैनमुनि विहसंत सागर महाराज मंगलवार की शाम को जलपुरा अटेर स्थित चौधरी की हवेली पधारे, जहां बिहारी बाल मन्दिर के संचालक राजेश शर्मा ने मुनिराज के चरण पखारकर स्वागत सत्कार किया।
इस अवसर पर श्री शर्मा ने कहा कि मैं धन्य हो गया, आज संतश्री की चरण रज पड़ते ही कुटिया पावन हो गई, हमारी यह कुटिया पावन होकर पुण्यभूमि बन गई। संतश्री ने बिहारी बाल मंदिर संचालक राजेश शर्मा को प्रसन्न होकर आशीर्वाद दिया, साथ ही वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम हमेशा से सुनते हैं ‘जल ही जीवन है’ जल के बिना जीवन की कल्पना भी मुश्किल है। जीवन के सभी कार्यों को निष्पादन करने के लिए जल की आवश्यकता होती है किंतु हम आज भी जल संरक्षण के प्रति गंभीर नहीं हैं, अगर हम इसी प्रकार लापरवाह बने रहे तो भविष्य में जीवन के लिए खतरा बढ़ता ही जाएगा, इसीलिए हमें मानवता धर्म निभाते हुए भविष्य में आने वाली समस्या से निजात पाने के लिए जल संरक्षण करना बहुत जरूरी है।