सेक्टर ऑफिसर, आरओ एवं एआरओ का प्रशिक्षण आयोजित

भिण्ड, 28 मई। त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार भिण्ड जिले के पंचायत निर्वाचन संपन्न कराने के लिए कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में सेक्टर ऑफीसर, समग्र अधिकारी, आरओ, एआरओ, सह ऑपरेटर का जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण जिला पंचायत सभाकक्ष एवं कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित किया गया। इस दौरान एडीएम प्रवीण फुलपगारे, सीईओ जिला पंचायत जेके जैन, एसडीएम मेहगांव वरुण अवस्थी, एसडीएम भिण्ड-अटेर उदय सिंह सिकरवार, डिप्टी कलेक्टर पराग जैन, सेक्टर ऑफीसर, समग्र अधिकारी, आरओ, एआरओ, सह ऑपरेटर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण अंतर्गत सेक्टर ऑफीसर मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन, कानून व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता, वल्नरेबिलिटी मैपिंग, ईव्हीएम फंक्सनिंग एवं मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण एवं समग्र अधिकारी, आरओ, एआरओ, सह ऑपरेटर को नाम निर्देशिन पत्र की प्रस्तुति संवीक्षा प्रतीक आवंटन संबंधी प्रशिक्षण संपन्न कराया गया। प्रशिक्षण में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने निर्वाचन संबंधी विभिन्न निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने ने सभी अधिकारियों को निर्वाचन संबंधी नियमों का पालन कर निस्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी को प्रशिक्षणो में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए।