श्रमण संस्कृति शिक्षण शिविर में बच्चे सीख रहे हैं धर्म ज्ञान

भिण्ड, 28 मई। श्री 1008 चन्द्रप्रभु दिगंबर जैन परेट मन्दिर पुस्तक बाजार में श्री दिगंबस जैन श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर जयपुर द्वारा संस्कृति गौरव रजत महोत्सव के अंतर्गत संभाग में श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर के आयोजन जगह-जगह 23 से 30 मई तक किए जा रहे हैं। जिसमें भिण्ड नगर के परेट मन्दिर में बच्चों के लिए बालबोध भाग एक एवं बालबोध भाग दो तथा महिलाओं के लिए छहढाला, तत्वार्थ सूत्र की कक्षाएं चल रही हैं। जिसमें धर्म ज्ञान एवं जैन दर्शन से संबंधित ज्ञान की बातें बताई जा रही हैं। उक्त कक्षाओं में जयपुर सांगानेर से पधारे पं. सक्षम जैन, पं. सचिन जैन द्वारा अध्ययन कराया जा रहा है। शिविर के समापन पर 30 मई को बच्चों को पुरुस्कार वितरण कमल कुमार परिवार द्वारा किया जाएगा। शिविर के संयोजक अमरचंद जैन एवं महेश पहाडिय़ा ने सभी से अपील की है कि उक्त शिविर में बच्चों को धर्मज्ञान की जानकारी के लिए अवश्य भेजें।