प्रधानमंत्री की स्ट्रीट वेंडर योजना से मिला विकास को सहारा

भिण्ड, 28 मई। कोरोना महामारी के बीच छोटे-मोटे धंधे करने वाले लोगों को बहुत परेशानी हुई और अपना धंधा बंद करना पड़ा। भिण्ड के हाऊसिंग कॉलोनी निवासी विकास जैन जो कि पिछले 10 वर्षों से फुटपाथ पर अपनी कपड़ों की दुकान लगाकर आजीविका चलाया करते थे, कोरोना महामारी के कारण उनका पूरा धंधा ठप हो गया।
विकास जैन अपना अनुभव बताते हुए कहते हैं कि प्रधानमंत्री की स्ट्रीट वेंडर योजना के कारण बंद हुई अपनी रोजी-रोटी को चालू करने के लिए मैंने पंजाब नेशनल बैंक से 10 हजार रुपए का लोन लेने के लिए फार्म भरा और मुझे बिना किसी परेशानी के लोन मिल गया। लॉकडाउन के कारण पूरा धंधा चौपट हो गया था, जिस कारण घर चलाने में काफी परेशानी हुई, पूरा धंधा चौपट हो गया। पूंजी ना होने के कारण फिर से अपना धंधा चालू नहीं कर पा रहा था। शासन की स्ट्रीट बेंडर योजना के कारण मुझे और मेरे जैसे कई पथ विक्रेता साथियों को अपना धंधा चालू करने के लिए शासन द्वारा चलाई गई प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर योजना के माध्यम से 10 हजार रुपए का लोन लेकर अपना धंधा फिर से चालू किया। इस योजना के माध्यम से हमारे जैसे गरीब परिवार के लोगों की मदद हुई लोन का ब्याज भी हमें नहीं भरना है। मूलधन भी किश्तों में जमा करने की सुविधा दी गई है। आज मैं अपने धंधे से अपना जीवन यापन आसानी से चला रहा हूं। मैं प्रतिदिन एक हजार रुपए से 1200 रुपए तक की बिक्री कर लेता हूं और हर महीने समय से किस्त भी अपनी जमा कर रहा हूं। विकास जैन कहते हैं कि स्ट्रीट वेंडर योजना से मैं बहुत खुश और संतुष्ट हूं। हम जैसे पथ विक्रेताओं तक ऐसी योजना पहुंचाने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार प्रकट करता हूं।