रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के आदेश में आंशिक संशोधन

भिण्ड, 25 मई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन डॉ. सतीश कुमार एस ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 को संपन्न कराने हेतु रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के आदेश में आंशिक संशोधन कर नियुक्त किया है।
जिला पंचायत भिण्ड के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतीश कुमार एस को रिटर्निंग (पंचायत) बनाया गया है। साथ ही अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जेके जैन को सहायक रिटर्निंग अधिकारी (पंचायत) नियुक्त किया गया है। जिनका अधिकार क्षेत्र संपूर्ण जिला होगा। उक्त कार्य कलेक्टर कार्यालय भिण्ड में किया जाएगा। इसीप्रकार जनपद पंचायत गोहद के लिए तहसीलदार गोहद अनिल पटेल को रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नायब तहसीलदार देहगांव निशीकांत जैन, जल संसाधन गोहद के उपयंत्री नरेन्द्र सिंह भदौरिया, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी गोहद दिलीप सिंह कुशवाह, पशु चिकित्सक गोहद विनोद कुमार शर्मा, पशु चिकित्सक गोहद रघुवीर सिंह भदौरिया, उद्योग निरीक्षक आरसीएस राजपूत, जल संसाधन गोहद के उपयंत्री एमएस कुशवाह, उपयंत्री डीके सोलंकी, आरईएस भिण्ड के उपयंत्री राजेश उपाध्याय, सहकारिता निरीक्षक भिण्ड केके गुप्ता एवं उपयंत्री आरईएस गोहद आशुतोष श्रीवास्तव, जनपद पंचायत मेहगांव के लिए रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार मेहगांव आरएन खरे, सहायक रिटर्निंग अधिकारी उद्योग निरीक्षक मेहगांव अरुण कुमार खरे, पशु चिकित्सा सहायक गोरमी आरपी शर्मा, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी मेहगांव श्यामकिशोर भारद्वाज, सहायक यंत्री जल संसाधन गोरमी नवाब सिंह त्यागी, पशु चिकित्सा सहायक अमायन रजनीश शर्मा, उपयंत्री आरईएस मेहगांव राघवेन्द्र पचौरी, जनपद पंचायत अटेर के लिए रिटर्निंग अधिकारी नायब तहसीलदार सुरपुरा आनंद यादव, सहायक रिटर्निंग अधिकारी नायब तहसीलदार अटेर अनीश धाकड़, पीडब्ल्यूडी अटेर के उपयंत्री प्रदीप कुमार शर्मा, पशु चिकित्सक अटेर संजय सिंह राठौर, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी अटेर कृष्णगोपाल शर्मा, सहकारिता निरीक्षक भिण्ड सुरेश सिंह, पशु चिकित्सक किशूपुरा रिषीकेश यादव, आरइएस के उपयंत्री पवन श्रीवास, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अटेर सुरेश कुमार शर्मा, सहकारिता विस्तार अधिकारी अटेर संजय श्रीवास्तव, सहकारिता निरीक्षक माताप्रसाद, आरईएस अटेर के उपयंत्री हरेन्द्र सिंह को नियुक्त किया गया है।
जनपद पंचायत भिण्ड के रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार भिण्ड श्रीमती ममता शाक्य, सहायक रिटर्निंग अधिकारी नायब तहसीलदार अरविन्द शर्मा, पीडब्ल्यूडी के उपयंत्री अमर सक्सैना, जल संसाधन भिण्ड के उपयंत्री गजेन्द्र सिंह कुशवाह, उपयंत्री एसएस शर्मा, ग्रामीण कृषि विकास विस्तार अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह भदौरिया, पशु चिकित्सा सहायक नयागांव गणेश शंकर मिश्रा, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी भिण्ड सुदर्शन सिंह भदौरिया, पशु चिकत्सक भिण्ड शेखर सिंह चौहान एवं अभिषेक यादव, जनपद पंचायत रौन के रिटर्निंग अधिकारी नायब तहसीलदार रौन रामनिवास धाकड़, सहायक रिटर्निंग अधिकारी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता, सहकारिता निरीक्षक भिण्ड राकेश शर्मा, उद्योग निरीक्षक अनिल कुमार श्रीवास्तव, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी रौन करन सिंह कुशवाह, पशु चिकित्सा सहायक मिहोना अतुल शर्मा, जनपद पंचायत लहार के रिटर्निंग अधिकारी नायब तहसीलदार लहार नवीन भारद्वाज, सहायक रिटर्निंग अधिकारी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी लहार अभिलेश कुमार सिंह, आरईएस लहार के उपयंत्री आनंद सिंह चौहान, उपयंत्री उमेश तिवारी, ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी असवार उदयवीर चौहान, पशु चिकित्सक लहार मनोज कुमार शर्मा, पीडब्ल्यूडी लहार के उपयंत्री सतीश कुमार, पशु चिकित्सक आलमपुर पवन कुमार राजपूत एवं कार्यपालन यंत्री शाखा नहर लहार के उपयंत्री एससी माहौर को रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। रिजर्व में ग्रामीण कृषि विस्तार लहार सुभाष चन्द्र दीक्षित, आरईएस भिण्ड के उपयंत्री जितेन्द्र तोमर, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अटेर भारत सिंह भदौरिया, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी मेहगांव अशोक कुमार चतुर्वेदी, रणजीत सिंह कुशवाह एवं ग्रामीण कृषि विस्तार गोहद दिनेश बाबू शर्मा को रखा गया है।