कलेक्टर ने जनसुनवाई में 115 आवेदनों पर दिए कार्रवाई के निर्देश

भिण्ड, 24 मई। राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम जनसुनवाई कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित की गई। उन्होंने आवेदकों की समस्याओं, शिकायतों को सुना और उनका निराकरण किया। कुछ प्रकरणों मेंसंबंधित जिला अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई एवं शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में कलेक्टर ने 115 आवेदकों की गंभीर होकर फरियाद सुनी। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर आरए प्रजापति, डिप्टी कलेक्टर पराग जैन सहित अन्यविभागीय अधिकारी एवं अपनी समस्याएं लेकर आए शहरी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने बीमारी से संबंधित इलाज, विद्युत बिलों में सुधार, हैण्डपंपों कासंधारण, पेंशन, सड़क दुघर्टना सहायता, हितग्राही मूलक योजनाओं में बैंक ऋण, बीपीएल राशन कार्ड, जमीन पर कब्जा एवं प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराने से संबंधित आवेदनों पर गंभीरतापूर्वक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही आवेदकों को पावती उपलब्ध कराई।