नगर परिषद मालनपुर कर रही है बेहतर जल प्रदाय

नगर वासियों की सबसे गंभीर जल समस्या का हुआ समाधान

भिण्ड, 24 मई। मनगर परिषद मालनपुर द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए प्राइवेट टैंकरों के माध्यम से आस-पास के गांव में बेहतर जल प्रदाय सेवा प्रदान की जा रही है, जिससे लोगों को जल समस्या से कुछ निजात मिली है। सीजन में मालनपुर में जल संकट सबसे गंभीर समस्या थी, लेकिन नगर परिषद द्वारा प्राइवेट टैंकरों के माध्यम से बेहतर जल प्रदाय सेवा प्रदान की जा रही है, जिससे लोगों की कुछ परेशानियां दूर हो रही हैं, पहले लोग दो-दो किमी दूर से पानी भरकर लाने को मजबूर थे, लेकिन नगर परिषद द्वारा इस गंभीर समस्या का भी निदान कर दिया गया है और गांव-गांव में सुविधा प्रदान की जा रही है

नगर परिषद क्षेत्र के कई गांव में थी बेहद गंभीर जल समस्या

नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम तिलौरी में एक भी सरकारी व प्राइवेट बोर नहीं है, जिससे क्षेत्र में अधिक गंभीर जल संकट गहराया हुआ था, लेकिन नगर परिषद द्वारा प्राईवेट टैंकरों के माध्यम से सुगम जल प्रदान किया जा रहा है, जिससे जल्द समस्या का निदान हो रहा है। नगर परिषद द्वारा घर-घर जाकर लोगों को जल वितरण किया जा रहा है, ऐसा ही जल संकट नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम संगवारी में भी गहरा हुआ था, लेकिन नगर परिषद के टैंकर ने इस समस्या का भी निजात कर दिया है। लोगों को अब तीन किमी दूर नहीं जाना पड़ता, बल्कि उन लोगों के घरों पर भी पानी उपलब्ध कराया जा रहा है, इससे रहवासियों की समस्या का समाधान हो रहा है।

टोकन के माध्यम से किया जा रहा है जल वितरण

मालनपुर नगर परिषद द्वारा टोकन के माध्यम से जल वितरण किया जा रहा है, जिससे लोग अपना नंबर लगाकर अपने घर पर ही पानी मंगवा सकते हैं, नगर परिषद के इस नेक कार्य के लिए लोग उसकी प्रशंसा कर रहे हैं।
स्थानीय निवासी पुलंदर कुशवाह, राजेश पाल, बनवारी लाल, जगदीश सिंह, जगदीश पाल, पूरन पाल का कहना है किनगर परिषद द्वारा संचालित टैंकरों के माध्यम से हमारे घर पर ही हमें रोज पानी उपलब्ध हो रहा है, जिससे हमें अब तीन किमी दूर पानी लाने नहीं जाना पड़ता है।

इनका कहना है-

मैंं मालनपुर में जल संकट को लेकर बहुत गंभीर हूं और मेरी कोशिश है कि हम जल्द ही जल संकट समस्या से निजात पा लेंगे।
मनोज कुमार शर्मा
मुख्य नगर पालिका अधिकारी, मालनपुर