हजारों परिवारों ने हाथों में दिये लेकर उतारी भारतमाता की आरती

राष्ट्रभक्ति के तरानों, भारत माता की जय व वंदेमातरम से गूंज प्रांगण उठा
गीत गाते हुए बनाए महापुरुषों के चित्र

ग्वालियर, 22 मई। संवेदना सेवा न्यास के तत्वावधान में रविवार को गोले का मन्दिर स्थित इन्द्रप्रस्था गार्डन में आयोजित जीव सेवा के लिए समर्पित सेवा संस्थान के सेव प्रकल्पों को समर्पित बाबा सत्यनारायण मौर्य मुबंई कलाकारों के द्वारा चित्र में गीत संगीतमय एक शाम भारत माता के नाम महाआरती भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रभक्ति के तरानों, भारत माता की जय व वंदेमातरम से गूंज उठा।


कार्यक्रम शुभारंभ आतिथियों ने भारत माता के चित्र पर माला अर्पित व दीपप्रज्वलन कर किया गया। स्थल की लाइट बंद करा दी गई। सिर्फ मंच पर भारत माता की लाइट जलती रही। महिलाओं व पुरुषों ने भारत माता की आरती और वंदेमातरम गाया। एक साथ हजारों से अधिक परिवारों ने हाथों में दिए जलाकर आरती करने प्रांगण का दृश्य बेहद सुंदर दिखा। वही कार्यक्रम में बड़ा आकर्षण बाबा सत्यनारायण मौर्य का देशभक्ति के तराने गाते हुए महापुरुषों का चित्र बनाना था। मंच पर चित्रकारी करते हुए उन्होंने स्वामी विवेकानंद, सरदार भगत सिंह, भारत माता, श्रीरामचंद्र, हनुमान, रानी लक्ष्मीबाई, शिवाजी सहित अन्य चित्र एक हाथ व ब्रश से बनाए।

संत महाराज व राजनेता थे कार्यक्रम के अतिथि

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केबिनेट ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, कृपाल सिंह जी महाराज, विवेकानंद सरस्वती जी महाराज, लाल टिपारा गौशाला के संत सरूपानंद महाराज, पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेन्द्र बरुआ, बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नलाल गोयल आदि मंच पर मौजूद थे। अथितियों का माला ओ स्मृति चिन्ह कार्यक्रम के भाजपा प्रदेश मंत्री केशव सिंह भदौरिया, संवेदना सेवा न्यास के संस्थापक अध्यक्ष पंकज सिंह, रामेश्वर सिंह भदैरिया, राजा मानसिंह तोमर कला व संगीत विश्वविद्यालय कार्य परिषद के सदस्य चन्द्रप्रताप सिंह, अनिल राजावल, राहुल दुबे, डॉ. जगदीप सिंह भदौरिया, विपुल बाथम, रज्जन सिंह, अजय आदि ने सम्मानित किया। संचलान जयदीप भदौरिया ने किया।