जनपद पंचायत भिण्ड, अटेर, मेहगांव, गोहद, रौन एवं लहार में निर्वाचन क्षेत्र के लिए आरक्षण की प्रक्रिया 25 को

अधिकारियों की लगाई ड्यूटी

भिण्ड, 21 मई। मप्र शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत राज संस्थाओं के आम निर्वाचन वर्ष 2022 के अंतर्गत जनपद पंचायत भिण्ड, अटेर, मेहगांव, गोहद, रौन एवं लहार निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अजा, अजजा, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए तथा सभी वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षण की कार्रवाई 25 मई को सुबह 11 बजे से कार्य समाप्ति तक संपादित की जाएगी। आरक्षण की कार्रवाई संपादित कराने हेतु अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने जनपद पंचायत भिण्ड के सदस्य निर्वाचन की कार्रवाई अनुविभागीय अधिकारी राजस्व न्यायालय कक्ष भिण्ड में होगी जिसमें तहसीलदार भिण्ड श्रीमती ममता शाक्य एवं जनपद पंचायत भिण्ड के सीईओ की ड्यूटी लगाई गई है। इसीप्रकार जनपद पंचायत अटेर के सदस्य निर्वाचन की कार्रवाई कार्यालय भू-अभिलेख कक्ष कलेक्ट्रेट भिण्ड में होगी। जिसमें जनपद पंचायत अटेर के सीईओ एवं नायब तहसीलदार अटेर आनंद धाकड़, जनपद पंचायत रौन के सदस्य निर्वाचन हेतु कमरा नं.105 अनुविभागीय अधिकारी अटेर के बगल बाला कक्ष में होगी। जिसमें तहसीलदार रौन रामनिवास धाकड़ एवं जनपद पंचायत रौन के सीईओ, जनपद पंचायत लहार के सदस्य निर्वाचन हेतु अपर कलेक्टर न्यायालय कक्ष कलेक्ट्रेट भिण्ड में हागी। जिसमें एसडीएम एवं जनपद पंचायत लहार के सीईओ तथा नायब तहसीलदार लहार नवीन भारद्वाज, जनपद पंचायत गोहद के सदस्य निर्वाचन हेतु योजना मण्डल कार्यालय कक्ष कलेक्ट्रेट भिण्ड में होगी। जिसमें एसडीएम सुभम शर्मा, जनपद पंचायत गोहद के सीईओ एवं जनपद पंचायत मेहगांव के सदस्य निर्वाचन हेतु शहरी विकास अभिकरण कार्यालय कक्ष कलेक्ट्रेट भिण्ड में होगी। जिसमें एसडीएम वरूण अवस्थी एवं जनपद पंचायत मेहगांव के सीईओ की ड्यूटी लगाई गई है। उक्त कार्रवाई 25 मई बुधवार को सुबह 11 बजे से कार्य समाप्ति तक संपादित की जाएगी।