नि:शुल्क मोड्यूलर कृत्रिम अंग (हाथ-पांव) वितरण शिविर आज

भिण्ड, 21 मई। दिव्यांग एवं पीडि़तजनों की सेवा में 37 वर्षों से समर्पित नारायण सेवा संस्थान उदयपुर, महिला बाल विकास समिति एवं सक्षम जिला-भिण्ड के संयुक्त तत्वावधान द्वारा विशाल नि:शुल्क मोड्यूलर कृत्रिम (हाथ-पांव) शिविर 22 मई को भीण्ड में आयोजित किया जाएगा।
संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि 22 मई को भिण्ड मेें मेगा शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसमें दुर्घटनाओं में जिनके हाथ-पांव कट गए, उनके लिए कृत्रिम अंग बनाने के लिए संस्थान के कृत्रिम अंग विशेषज्ञ द्वारा माप लेकर आगामी शिविर में उन्हें पहनाए जाएंगे। संस्थान देश के हजारों दिव्यांगों को मोड्यूलर लिम्स, अत्याधुनिक कृत्रिम अंग लगा चुका है, जिससे उनकी जिंदगी की राह आसान हुई है। इन शिविरों मे उन दिव्यांग भाई-बहिनों का भी चयन होगा, जिनके हाथ-पांव की विकृतियां ऑपरेशन से दूर हो सकती है अथवा कम की जा सकती है। इन्हें संस्थान के मुख्यालय स्थित हॉस्पीटल मे निश्चित दिनांक पर बुलाकर नि:शुल्क ऑपरेशन के साथ ही दवा, आवास, भोजन आदि की सुविधाएं भी नि:शुल्क दी जाएगी। महिला बाल विकास समिति एवं सक्षम जिला भिण्ड ने बताया कि शिविर सुबह नौ बजे से विमला देवी स्पेशल विद्या मन्दिर स्कूल जमाना रोड जामाना, भिण्ड में आयोजित किया जाएगा। शिविर मे नारायण सेवा संस्थान टीम द्वारा कृत्रिम अंग (हाथ-पांव) वितरण किए जाएंगे। नारायण सेवा संस्थान शिविर मुकेश शर्मा ने बताया कि शिविर में आने वाले दिव्यांगों को अपनी आधार कार्ड प्रतिलिपि, दिव्यांगता दर्शाता फोटो तथा दिव्यांगता प्रमाण पत्र अवश्य साथ में लेकर आएं।