स्वतंत्रता सेनानी कमाण्डर अर्जुन सिंह भदौरिया की पुण्यतिथि आज

इटावा जिले के लोहिया गांव में आयोजित होगा कार्यक्रम

इटावा/भिण्ड, 21 मई। आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष में स्वतंत्रता संग्राम के महानायक लाल सेना के कमांडर अर्जुन सिंह भदौरिया की पुण्यतिथि पर जिला इटावा उत्तर प्रदेश के बसरेहर ब्लाक के अंतर्गत लोहिया गांव में स्मृति समारोह का आयोजन 22 मई को किया जा रहा है। इसमें कमांडर अर्जुन सिंह भदौरिया के विचारों से युवा पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए स्पीच और आर्ट कॉम्पटीशन का आयोजन सुबह दस बजे से किया गया है। कमांडर अर्जुन सिंह भदौरिया स्मृति स्वास्थ्य शिविर और उनके जीवन के विविध पहलुओं को समेटे फोटो प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
स्पीच कॉम्पटीशन का विषय ‘कमांडर अर्जुन सिंह भदौरिया के सपनों का भारतÓ रखा गया है। वहीं पेंटिंग कॉम्पटीशन का विषय लाल सेना का हृदय स्थल रहे ‘चंबल घाटी की खूबसूरतीÓ को केन्द्रित किया गया है। दोनों ही प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग कक्षा-एक से पांचवी तक, सीनियर वर्ग कक्षा- छह से 12वीं तक, वरिष्ठ वर्ग समस्त अविद्यालयी बच्चे एवं नागरिक हिस्सा ले सकेंगे। समारोह आयोजन समिति की तरफ से सभी वर्गों हेतु प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार एवं सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर पंचनद घाटी के चर्चित लोक गायक सिद्दीक अली अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
कमांडर अर्जुन सिंह भदौरिया स्मृति समारोह के संयोजक क्रांतिकारी लेखक शाह आलम राना ने बताया कि लोहिया गांव में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कमांडर अर्जुन सिंह भदौरिया स्मृति समारोह में तीन बजे से स्वतंत्रता संग्राम के रणबांकुरे विषय पर चर्चा सत्र का आयोजन किया गया है। जिसमें क्रांतिकारी राजा निरंजन सिंह चौहान के वंशज विजयप्रताप सिंह, गुप्त क्रांतिकारी दल मातृवेदी के कमांडर-इन-चीफ गेंदालाल दीक्षित के वंशज डॉ. मधुसूदन दीक्षित, अमर क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद के पार्टी केन्द्रों के चीफ रहे क्रांतिवीर डॉ. गयाप्रसाद के पुत्र क्रांतिकुमार कटियार, चंबल घाटी के भगत सिंह नाम से सुविख्यात शहीद डॉ. महेश सिंह चौहान के अनुज देवेन्द्र सिंह चौहान, रामनारायण आजाद रिवोल्यूनशरी ग्रुप के अगुवा शहीद पं. राम नारायण आजाद के पौत्र बाबी दुबे, 1857 के महानायक शहीद गंगू बाबा मेहतर के जीवनीकार देव कबीर, मैनपुरी षड्यंत्र केस के क्रांतियोद्धा दम्मीलाल पांडेय के पौत्र अजय पांडेय आदि संबोधित करेंगे।