प्लेसमेंट ड्राइव मेला चार को

भिण्ड, 27 अप्रैल। प्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ने बताया कि एक दिवसीय प्लेसमेंट ड्राइव मेले का आयोजन चार मई को सुबह 10 बजे किया जा रहा है। इस प्लेसमेंट ड्राइव में सम्मिलित होने वाली कंपनी सुजुकी मोटर्स, पुखराज हेल्थ केयर शामिल होंगी।
इच्छुक बेरोजगार युवक/ युवतियां शैक्षिक योग्यता आईटीआई उत्तीर्ण सम्मिलित हो सकते है। आयु सीमा 18 से 23 वर्ष एवं वेतन कंपनी के नियम अनुसार एवं अन्य सुविधाएं प्राप्त होंगी। यदि बेरोजगार युवक/ युवतियां मेले में भाग लेना चाहते हैं तो आयोजन के दिन शासकीय आईटीआई भिण्ड में अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा/ सीवी/ रिजूम सहित चार मई को सुबह 10 बजे साक्षात्कार हेतु उपस्थित हों। प्लेसमेंट ड्राइव हेतु भर्ती, कंपनियों के शर्तों अनुसार की जाएगी। प्लेसमेंट ड्राइव में प्रतिभागिता हेतु यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।

फूफ में आज बंद रहेगी विद्युत सप्लाई

फूफ। भिण्ड में 28 अप्रैल को सुबह सात से 12 बजे तक 132 केवी विद्युत लाइन पर मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा, इस दौरान फूफ क्षेत्र की 33 केवी विद्युत लाइन की सप्लाई बंद रखी जाएगी।