दंदरौआ मन्दिर के पार्किंग वाले खेत से तार फेंसिंग एवं जाली चोरी

दो नामजद एवं दो अज्ञातों के विरुद्ध मामला दर्ज

भिण्ड, 22 मार्च। मौ थाना क्षेत्रांतर्गत दंदरौआ मन्दिर के पार्किंग वाले खेत से कोई चोर तार फेंसिंग की जाली चुरा ले गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 379 भादंवि के तहत दो नामजद तथा दो अज्ञातों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी केशव सिंह पुत्र जहान सिंह गुर्जर उम्र 50 साल निवासी ग्राम दंदरौआ ने पुलिस को बताया कि गत चार-पांच मार्च की दरम्यानी रात्रि में कोई चोर दंदरौआ मन्दिर के पार्किंग वाले खेत में लगी तार फेंसिंग व जाली चुरा ले गया। जिसे आज देखा तो रिपोर्ट करने आया हूं। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर संदेही अभिषेक, राहुल पुत्र जितेन्द्र गुर्जर निवासीगण ग्राम दंदरौआ एवं दो अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।