हिन्दू जागरण मंच ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान

भिण्ड, 03 जुलाई। गोहद विधानसभा क्षेत्र में कोरोना महामारी के दौरान कोरोना योद्धा के रूप में विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग योद्धाओं ने समाज में महती भूमिका निभाई। समाज में जागरूकता लाई, समाज में महामारी ना फैले इसके लिए दिन-रात मेहनत की कोरोना युद्ध के रूप में अपनी जान जोखिम में डालकर समाज में अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ किया। शनिवार को ऐसे इमानदार कोरोना योद्धाओं का सम्मान हिन्दू जागरण मंच गोहद जिला भिण्ड मध्य भारत प्रांत के माध्यम से किया गया है।
सर्वप्रथम अनु विभागीय अधिकारी (पुलिस) नरेन्द्र सोलंकी, थाना प्रभारी गोहद गोपाल सिकरवार, गोहद चोराहा थाना प्रभारी ओमप्रकाश मिश्रा को शॉल-श्रीफल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। तदुपरांत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉ. विमलेश गौतम, आलोक शर्मा, धीरज गुप्ता, धर्मेन्द्र गुर्जर, वीरेन्द्र सिंह, अनिल मौर्य, अमृत राजे का स्वागत सम्मान किया गया। गोहद पत्रकार संघ के बंधुओं का भी इस अवसर पर सम्मान किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से श्याम बाजपेई, हिमालय माथुर, करन सिंह तोमर, रामशंकर उर्फ रामू तोमर, राकेश गौड़, रिंकू कटारे, असगर खान, देवेन्द्र जैन, आशीष शर्मा, जितेन्द्र सिंह तोमर आदि का सम्मान किया गया। इसके उपरांत राजस्व विभाग के अधिकारी गोहद एसडीएम शुभम शर्मा, तहसीलदार रामजीलाल वर्मा, नायब तहसीलदार शिल्पा सिंह आदि का श्रीफल शॉल के साथ सम्मान किया गया।
इस अवसर पर हिन्दू जागरण मंच के जिला महामंत्री सतीश सिकरवार ने कहा कि समाज में जिस समय कोरोना महामारी उग्र रूप धारण कर लोगों को रोग ग्रस्त कर रही थी, उस समय सरकार के निर्देशानुसार लोग लॉकडाउन में घरों पर अपने जीवन को सुरक्षित कर बैठे हुए थे। ऐसे समय में हमारे समाज में कुछ लोग इस बीमारी से बचाव के लिए लोगों की मदद के लिए परस्पर खड़े हुए थे। अपनी जान जोखिम में डालकर यह दिन रात लोगों की मदद कर रहे थे। पुलिस महकमा हो, पत्रकार बंधु हो, राजस्व महकमा हो, स्वास्थ्य महकमा हो, यह सभी लोग समाज में अहम भूमिका अदा करने वाले लोग थे। जिन्हें हमारे मंच के माध्यम से कोरोना योद्धा के रूप में श्रीफल साल देकर आज सम्मानित किया गया है। निश्चित तौर पर इससे समाज में उनका मनोबल बढ़ेगा। साथ ही धर्मांतरण जैसे विषय पर बोलते हुए सिकरवार ने कहा कि जम्मू कश्मीर में जो लगातार जबरन धर्मांतरण के मामले आ रहे हैं। आए दिन लगातार सिख समुदाय की लड़कियों को जबरन धर्मांतरण करवाया जा रहा है। सरकार को इस पर कठोर कानून बनाकर जम्मू और कश्मीर में लागू करवाना चाहिए, जिससे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति पूरे देश में ना हो। इस अवसर पर हिन्दू जागरण मंच के नगर अध्यक्ष जयनारायण मिश्रा, नगर उपाध्यक्ष हरेन्द्र श्रीवास्तव, रामदास भटनागर, प्रशांत श्रीवास्तव, कुलदीप गुर्जर, अंकित सोनी, शिवम सोनी सहित संगठन के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने कोरोना योद्धाओं को लॉकडाउन नियमों का पालन करते हुए अलग-अलग स्थानों पर सम्मानित किया।