अपने गांव को स्वावलंबी बनाएं : राजेन्द्र सिंह

भिण्ड, 02 जुलाई। ग्राम भारती शिक्षा समिति जिला भिण्ड द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मन्दिर मेहदा विद्यालय में प्रधानाचार्य एवं संयोजक मण्डल को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख राजेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि हमें अपने गांव को स्वावलंबी एवं आत्म निर्भर बनाने का लक्ष्य लेना होगा। छह जुलाई को होने वाली प्रधानाचार्य, समिति एवं संयोजक मंडल बैठक को लेकर शुक्रवार को चर्चा हुई। जिसमें प्रधानाचार्य अवधेश बघेल एवं संयोजक खचेरे बघेल ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर छात्र प्रवेश, शुल्क संग्रह, शिक्षण व्यवस्था, पूर्व छात्र एवं कौशल विकास हेतु संपर्क किया गया।