वार्ड क्र.नौ में सीसी सड़क का विधायक ने किया लोकार्पण
भिण्ड, 02 जुलाई। विधायक संजीव सिंह कुशवाह संजू ने शुक्रवार शहर के वार्ड क्र.नौ में सीसी रोड का लोकार्पण किया। उक्त सड़क मार्ग बनने से वार्ड के सैकड़ों परिवार कीचड़ से बाहर आए है और स्वच्छ तथा गुणवत्तापूर्ण नवीन सड़क से प्रोत्साहित हुए।
सड़क लोकार्पण के पश्चात विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने कहा कि मैं जब ये सड़क नहीं बनी थी तो इस रास्ते से निकल नहीं पाया और इधर उधर से घूमकर आप लोगों के बीच आना पड़ा। सड़क बन जाने से मोहल्लेवासी और छोटे-छोटे बच्चे आसानी से बरसात के दिनों में भी स्कूल जा सकते हैं। वार्ड क्र.नौ के ये सड़क 50 लाख रुपए की राशि से बनकर तैयार हुई। शहर के आकार में होने वाले फैलाव की दृष्टि से आवागमन के लिए नए रास्ते बनने की जरूरत है। नई सड़कों के बनने से बाजार विकेन्द्रीकृत होता है और विकास का मार्ग भी प्रशस्त होता है। विधायक ने मोहल्लेवासियों की पानी, लाइट और नाला निर्माण की समस्या सुनी जिन्हें जल्द ही पूर्ण कराने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद अनूप पाण्डेय, पूर्व पार्षद रक्षपाल सिंह राजावत, ठेकेदार किशन सोनी, गंगाधर थापक, जयसिंह नरवरिया, विशंभर कुशवाह, थानसिंह भदौरिया, शशीराम बघेल, होमसिंह, जनक सिंह बघेल, लायक सिंह यादव, उपेन्द्र पाराशर, जगमोहन सिंह, दिनेश श्रीवास, आशीष श्रीवास, राजू भदौरिया, रामस्वरूप बघेल, मुकेश जैन, डिम्पी जैन, कुक्कू राठौड़, शैलू भदौरिया, मयंक राजावत, हरीसिंह राजावत, राहुल सिंह राजावत, मनोज कुशवाह सहित मोहल्ले के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।