जिला स्तर पर स्काउट गाइड के शिविर आयोजित

भिण्ड, 12 फरवरी। भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ भिण्ड द्वारा जिला स्तर पर द्वितीय सोपान स्काउट गाइड जांच शिविर एवं जिला स्तरीय द्वितीय चरण रजत पंख कब बुलबुल जांच शिविर, निपुण रोवर रेंजर जांच शिविर का आयोजन आठ से 12 फरवरी तक शा. उमावि क्र.दो एवं माध्यमिक विद्यालय भीम नगर के नवीन भवन भिण्ड के प्रांगण में आयोजित किया गया। जिसके समापन की पूर्व संध्या पर ग्राण्ड कैम्प फायर का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी हरिभुवन सिंह तोमर एवं सत्यवान भदौरिया, सहायक जिला कमिश्नर की हैसियत से शा. उमावि क्र.दो के प्राचार्य व्हीपी पाण्डे, जिला सचिव भारत सिंह कुशवाह, कुलदीप सिंह भदौरिया एवं बीआरसी भिण्ड सत्येन्द्र सिंह कुशवाह, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी रामकिशोर भरद्वाज, धर्मेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे। द्वितीय सोपान जांच शिविर का संचालन डीओसी स्काउट अतिबल सिंह ने किया। इसी प्रकार द्वितीय चरण रजत पंख जांच शिविर का संचालन रामज्ञान शर्मा जिला मुरैना ने किया। निपुण रोवर रेंजर जांच शिविर का संचालन श्रीमती रेखा भदौरिया ने किया। सहयोगी के रूप में अमर सिंह विमल, रामकेशव राठौर, श्रीमती कीर्ति भदौरिया, श्रीमती अर्चना सोनी, श्रीमती मधुबाला सिंह तोमर, श्रीमती दुर्गा देवी शाक्य, श्रीमती आरती राजावत, क्वार्टर मास्टर सतीश कुमार शर्मा, अवध बिहारी शर्मा, निखिल, सत्येन्द्र सिंह भदौरिया आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अतिबल सिंह ने बताया कि द्वितीय सोपान स्काउट गाइड जांच शिविर में 48 की सहभागिता रही, द्वितीय चरण जांच शिविर में कब बुलबुल की संख्या 24 रही। इसी क्रम में निपुण रोवर रेंजर जांच शिविर में 18 की संख्या रही। शिविर में कोविड नियमों का विशेष रूप से पालन किया गया। कार्यक्रम की सफलता पर हरिभवन सिंह तोमर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा स्काउटिंग की कैंपर को खण्ड स्तर पर आयोजित करने के लिए संचालक मण्डल से कहा गया, और प्रदेश में एक अच्छी स्थिति भिण्ड की स्काउटिंग की बने इसके लिए पूर्ण रूप से सहयोग करने का आश्वासन दिया जाए। सत्यवान भदौरिया ने स्काउटिंग के गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए भलाई की गांठ गुड टर्न नोट के बारे में विशेष रूप से बताया। बीआरसी ने स्काउटिंग की विधा को विद्यालय के बच्चे-बच्चे तक पहुंचाने के लिए काम करने के लिए सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रेखा बदरिया ने किया। कायक्रम की सफलता पर भारतीय स्काउट गाइड अध्यक्ष एवं सांसद श्रीमती संध्या राय सुमन द्वारा सभी को शुभकामनाएं दी गईं। कार्यक्रम अंतर्गत राज्य संगठन आयुक्त स्काउट डीपी मिश्रा ने वर्चुअल संबोधित किया। अंत में शा. उमावि लहरौली के रामकेशव राठौर ने सभी का आभार व्यक्त किया।