परीक्षा केन्द्र में प्रवेश से पूर्व सभी छात्रों की सघन जांच की जाए : कलेक्टर

नकल रहित एवं भयमुक्त बोर्ड परीक्षाएं संपन्न कराने हेतु कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक

भिण्ड, 07 फरवरी। भिण्ड जिले में 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को नकल रहित एवं भयमुक्त संपन्न कराने कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस एवं पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान की अध्यक्षता में स्कूल शिक्षा विभाग सहित समस्त संबंधित विभागों की बैठक जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे, संयुक्त कलेक्टर एवं मेहगांव एसडीएम वरुण अवस्थी, एसडीएम लहार केवी विवेक, एसडीएम भिण्ड-अटेर उदय सिंह सिकरवार, गोहद एसडीएम शुभम शर्मा, डिप्टी कलेक्टर आरए प्रजापति, जिला शिक्षा अधिकारी हरभुवन सिंह सहित जिले के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने बैठक में जिले में बोर्ड परीक्षाएं नकल रहित, भयमुक्त एवं बेहतर ढंग से संपन्न कराने की गई तैयारियों की समीक्षा कर विभिन्न निर्देश दिए। उन्होंने सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे कार्यरत हो यह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उनकी मॉनीटरिंग की व्यवस्था जिला, ब्लॉक एवं परीक्षा केन्द्र स्तर पर की जाए। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र के भीतर मोबाईल एवं शासन के आदेशानुसार प्रतिबंधित सामग्री ले जाना पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। कलेक्टर ने कहा कि परीक्षा केन्द्र में प्रवेश से पूर्व सभी छात्र-छात्राओं की सघन जांच की जाए इस हेतु विधिवत ड्यूटी लगाई जाए। सभी छात्र-छात्राएं सुबह 8.30 बजे तक परीक्षा केन्द्र में प्रवेश कर जाए यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र की 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी।