सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण सुनिश्चित करें समस्त अधिकारी, अन्यथा होगी कार्रवाई

सीएम हेल्पलाइन में कम संतुष्टि पर कलेक्टर ने कई अधिकारियों का काटा एक सप्ताह का वेतन
समय सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक संपन्न

भिण्ड, 31 जनवरी। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में समय सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक कलेक्टर सभाकक्ष में संपन्न हुई। जिसमें उन्होंने सीएम हेल्पलाइन अंतर्गत प्राप्त शिकायतों, ग्रेडिंग पिरीयड की शिकायतों, समय-सीमा में प्राप्त पत्रों एवं विभिन्न निर्माण विभागों अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत जेके जैन, अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे, संयुक्त कलेक्टर वरुण अवस्थी, एसडीएम भिण्ड-अटेर उदय सिंह सिकरवार, सीएमएचओ डॉ. अजीत मिश्रा सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने बैठक में सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों की विभागवार विस्तृत समीक्षा कर समस्त अधिकारियों को शिकायतों का निराकरण संतुष्टि पूर्वक कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पंचयाती राज की शिकायतों में कम संतुष्टि होने पर गोहद एवं अटेर के पंचायत इंस्पेक्टर एवं एई का एक सप्ताह का वेतन काटने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। इसी प्रकार कम संतुष्टि पर सीएमओ सतीश दुबे, सीएमओ रामभान सिंह एवं सीएमओ द्वारका प्रसाद शर्मा का एक सप्ताह का वेतन काटने एवं सीएमओ भिण्ड को कारण बताओ नोटिस जारी करने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया।
कलेक्टर ने समस्त एसडीएम, सीएमओ, डीएसओ एवं जेएसओ को उनके क्षेत्र की पीडीएस दुकानों का निरीक्षण करने एवं वितरण एवं उपलब्ध राशन संबंधी जानकारी प्राप्त करने निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत शेष बचे पात्र हितग्राहियों हेतु अभियान चला कर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कार्ड बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर द्वारा जिले में विभिन्न निर्माण विभागों के चल रहे कार्यों के संवंध में विभागवार समीक्षा कर कार्यों की वर्तमान स्थिति जानने के साथ उनका कार्य शीघ्र पूर्ण करने निर्देश भी संबंधित निर्माण विभाग को दिए गए। कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग के सब इंजीनियर आरके यादव का बैठक में बिना जानकारी उपस्थित होने पर एक सप्ताह का वेतन काटने के साथ ही ईई जल संसाधन को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश संबंधित को दिए।