टोल प्लाजा बरही एवं पंचायतों में हुआ ध्वजारोहण

भिण्ड, 26 जनवरी। 73वे गणतंत्र दिवस पर बरही स्थित टोल प्लाजा पर तिरंगा झंडा फहराया गया। इस अवसर पर टोल मैनेजर ओमप्रकाश चौटाला और यशपाल भदोरिया ने अपने समस्त टोल स्टाफ साथ ध्वजारोहण किया।


गणतंत्र दिवस के अवसर पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया फूफ, पंचायत भीमपुरा और मटघाना की सरपंच भूरीदेवी ने भी ध्वजारोहण किया।