मृतकों के परिजनों के दुख में साथ है प्रदेश सरकार, कोई भी माफिया नहीं बचेगा : ओपीएस

इंदुर्खी गांव में मृतकों के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे राज्यमंत्री, पीडि़त परिजनों को दी दो-दो लाख की सहायता राशि

भिण्ड, 23 जनवरी। रौन क्षेत्र के इंदुर्खी गांव में नकली शराब की वजह से हुई मौतों के बाद प्रदेश के नगरीय आवास एवं विकास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया पीडि़त परिजनों से मिलने पहुंचे।


राज्यमंत्री भदौरिया ने पीडि़तों को ढांढस बंधाया और कहा कि आपके परिवार पर जो व्रजपात हुआ है उसके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं और आपका ये बेटा भले ही सुख में शरीक नहीं हों, लेकिन सदैव हर दु:ख में शामिल है, आपकी असहनीय पीड़ा की वजह से मुझे भी व्यक्तिगत वेदना है। राज्यमंत्री भदौरिया ने परिजनों को संबल प्रदान करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार आपके साथ खड़ी है और हरसंभव मदद की जाएगी, इस मामले में जो भी दोषी हैं उन्हें बक्शा नहीं जाएगा, उन्हें उनके इस पाप की सजा अवश्य मिलेगी।
इस अवसर पर राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने सभी मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख की सहायता राशि प्रदान की एवं सभी परिवारों का यूआईडी पंजीयन कराया, ताकि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की अन्य सहायता भी पीडि़त परिजनों को मिल सके।