भिण्ड, 26 जून। सूबेदार नीरज शर्मा के आते ही शहर में यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार चालानी कार्रवाई जारी है। यातायात नियम तोडऩे वाले वाहन चालकों की अब खैर नहीं, अगर नियम तोड़ते पकड़े गए तो बिना चालान कटाए नहीं छोड़ा जाएगा, किसी की सिफारिश भी काम नहीं आएगी। रोज की तरह शुक्रवार शाम पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार और ट्रैफिक प्रभारी रंजीत सिंह के निर्देशन में सूबेदार नीरज शर्मा द्वारा अपनी टीम के साथ इंदिरा गांधी चौराहे पर चेकिंग पॉइंट लगाया, जिसमें यातायात पुलिस ने चिन्हित कर ऐसे वाहनों को पकड़ा गया जनता को भ्रमित कर माहौल खराब करते हैं। चारपहिया वाहनों पर काली पन्नी, हूटर, तीन सवारी वाहन चलाने वालों सहित करीब आधा सैकड़ा वाहनों ओर चालानी कार्रवाई कर तकरीबन 16 हजार रुपए का शमन वसूल किया।
पकड़े जाने पर लगाई सिफारिश, नहीं हुई सुनवाई
शहर में लगातार चल रही चालानी कार्रवाई के बावजूद भी कुछ लोग नियमों को ताक पर रखकर वाहन चलाने से बाज नहीं आ रहे, जब पकड़े जाते हैं, तो सिफारिशों का दौर शुरू हो जाता है। ऐसे ही वाहन चालकों को जब सूबेदार ने पकड़ा तो उनके पास सिफारिश के लिए फोन आने शुरू हो गए, लेकिन जब तक उनकी सिफारिश पहुंची तब तक उन वाहन चालकों के चालान कट चुके थे। चेकिंग पॉइंट कार्रवाई में सूबेदार नीरज शर्मा के साथ एएसआई गौरीशंकर यादव, आरक्षक फिरोज खान, आजाद खान शामिल रहे।