नपा की सीसी रोड का विधायक ने किया भूमिपूजन
भिण्ड, 26 जून। विधायक मेवाराम जाटव के प्रयासों से वार्ड क्र.दो उपरजिस्ट्रार कार्यालय के आगे पातीराम बाथम के मकान से बंधा की पार के अंदर भानु कुशवाह के मकान तक 370 मीटर लंबी एवं साढ़े पांच मीटर चौड़ी रोड का भूमि पूजन शनिवार को स्थानीय विधायक मेवाराम जाटव ने किया।
विधायक मेवाराम जाटव ने स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी, मैंने 100 हैण्डपंपों की सूची बनाकर कलेक्टर को भेजी है, जिसमें से 50 हैण्डपंप विधायक निधि से एवं 50 पीएचई विभाग से लगवाने की मांग की गई है। इसी प्रकार 50 रोडों की भी सूची मेरे द्वारा कलेक्टर को दी गई है। जिन्हें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क, सुडूल सड़क योजना के अंतर्गत बनाए जाने की मांग की है, इसी प्रकार क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। भूमि पूजन के समय देवीसिंह तोमर, साबू खान, रमजान खान, कैलाश माहौर, विधायक प्रतिनिधि दारासिंह, मनोज गुप्ता, नगर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह परिहार, बबलू बरैया, जिला सचिव युवा कांग्रेस भिंड उदय परिहार, काजी लालुद्दीन, धर्मेन्द्र माहौर, सुनील माहौर, दीपक बघेल, विष्णु बघेल, ठेकेदार राम सेवक मुदगल, आदि लोग मौजूद रहे।
नगर उपाध्यक्ष ने विधायक को श्रीफल एवं शॉल भेंट कर किया स्वागत
नगर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष युवा नेता राजेन्द्र सिंह परिहार, जिला सचिव युवा कांग्रेस भिण्ड ने रोड के भूमि पूजन के पश्चात अपने निवास स्थान पर विधायक मेवाराम जाटव का श्रीफल एवं शॉल भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी एवं उन्हें हल कराने का सभी को आश्वासन दिया।