गुरु नानक देव के जन्मदिन पर गुरुद्वारे में हुए कार्यक्रम

– विधायक फूल सिंह बरैया ने माथा टेका

भिण्ड, 05 नवम्बर। सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव के 556वें प्रकाश पर्व के अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं भाण्डेर विधायक फूलसिंह बरैया ने हरगोविंदपुरा गुरुद्वारे में पहुंचकर पर्व मनाया और सिख समाज के प्रबुद्धजनों से भेंट की।
इस अवसर पर विधायक बरैया ने गुरु नानक देवजी के उपदेशों को समाज में अपनाने का संदेश देते हुए कहा कि गुरु नानक देवजी ने सेवा, सत्य और समानता का मार्ग दिखाया है, जो आज भी समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत है।

कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सरदार संतोख सिंह पटैल, भानुप्रताप सिंह तोमर, केदार कौशल, देवेन्द्र निगम, शैलेन्द्र सिंह गुर्जर, नरोत्तम सिंह नरवरिया, दिनेश शर्मा, सुल्तान सिंह नरवरिया, रघुनाथ त्रिवेदी, हसीन भरैया, राघवेन्द्र तोमर (राजू कक्का), जसवंत सिंह जादौन, रणवीर सिंह गुर्जर, नारायण भारती, जयवीर सिंह तोमर, बालकिशन मेहर सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।