बिहार चुनाव में कांग्रेस के प्रचार प्रभारी बने प्रमोद चौधरी

भिण्ड, 27 अक्टूबर। कांग्रेस पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को गति देते हुए मप्र कांग्रेस के सचिव प्रमोद चौधरी को बिहार के जिला खगड़िया का चुनाव प्रचार-प्रसार प्रभारी नियुक्त किया गया है। इस दायित्व के साथ प्रमोद चौधरी अब जिले में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में व्यापक जनसंपर्क, प्रचार रणनीति, कार्यकर्ता समन्वय और मीडिया प्रबंधन की जिम्मेदारी संभालेंगे।
प्रभारी नियुक्त होने पर चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की विचारधारा और जनता के मुद्दों को लेकर हम खगड़िया में एक मजबूत संदेश देंगे। हमारा लक्ष्य साफ है कि जनता के बीच कांग्रेस की नीतियों को पहुंचाना और जनसेवा को ही राजनीति का माध्यम बनाना। बिहार में कांग्रेस निश्चित ही सफलता के नए आयाम छुएगी।