भिण्ड, 27 अक्टूबर। जिले के मौ थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम रतवा में सोमवार की दोपहर जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति की जान चली गई।
जानकारी के अनुसार रतवा गांव निवासी बाबूसिंह परिहार उम्र 55 वर्ष का लंबे समय से अपने भाई और भतीजों के साथ पैतृक जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। सोमवार को बात मारपीट तक पहुंच गई। परिजनों ने बताया कि बाबूसिंह से विवादित जमीन के बंटवारे को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई थी। जो झगड़े में बदल गई और आरोपियों ने लाठी-डंडों से बाबू सिंह परिहार पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौ पुलिस मौके पर पहुंची। परिजन थाने में उपस्थित होकर आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज करने और सभी को गिरफ्तार करने की मांग की। मौ पुलिस मामले की जांच कर रही है। शांति एवं कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।







