किरोड़ी लाल मीणा होंगे भिण्ड के नए कलेक्टर

– संजीव श्रीवास्तव बने अपर सचिव लोनिवि

भिण्ड, 01 अक्टूबर। मप्र शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मंगलवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। जिसमें भिण्ड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को अपर सचिव मप्र शासन लोक निर्माण विभाग में भेजा गया है। उनके स्थान पर अब किरोड़ी लाल मीणा भिण्ड के नए कलेक्टर होंगे। किरोड़ी लाल मीणा वर्तमान में अपर आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग भोपाल के पद पदस्थ थे।