– भाजपा कार्यकर्ता सभी मण्डलों में खादी भण्डारों पर पहुंचकर करेंगे प्रचार-प्रसार, खदी खरीदकर भण्डार के संचालकों का करेंगे सम्मान
भिण्ड, 01 अक्टूबर। सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी जिले के सभी 29 मण्डलों में 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर संगठन आत्मक कार्यक्रमों के माध्यम से अंतिम छोर तक के व्यक्ति तक पहुंच कर सेवा भाव का कार्य करेंगे।
भाजपा मीडिया सेंटर से जारी प्रेस विज्ञती में जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया ने बताया कि 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सुबह 10 भाजपा जिला कार्यालय पीडब्ल्यूडी कॉलोनी वार्ड क्र.37 बूथ क्र.167 पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। 11 बजे गांधी मार्केट पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिभा पर माल्यार्पण किया जाएगा। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा गांधी मार्केट स्थित खादी भण्डार पर प्रचार-प्रसार एवं संचालक का सम्मान किया जाएगा और खादी खरीदेंगे।
नरवरिया ने बताया जिले के सभी 1480 बूथ पर पौधारोपण किया जाएगा। जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री की प्रतिमाएं हैं वह सभी कार्यकर्ता माल्यार्पण करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प को स्वदेशी अपनाओ का संदेश हम दुकानदार व्यापारियों एवं घर-घर जाकर जनसंपर्क करते हुए आग्रह किया जाएगा कि भारत में बनने वाली वस्तुओं को खरीदें, जो कि हमारे भारत की मुख्य पहचान है, जब हम अपने भारत से बनी हुई चीजों को खरीदेंगे तो और भी लोगों को जागृत होंगे, ताकि हमारा स्वदेशी का प्रचार घर-घर में पहुंचे, यह भारतीय जनता पार्टी सरकार की विचारधारा है। उन्होंने कहा कि सभी मण्डल अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में चलने वाले अभियान को जन-जन तक पहुंचाकर सफल बनाएं।