मरीजों को फल वितरण कर मनाया नवरात्रि महोत्सव

– भाजपा की महामंत्री सरोज जैन ने कराया भण्डारा

ग्वालियर, 01 अक्टूबर। शारदीय नवरात्रि के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की महामंत्री सरोज जैन ने कैंसर हॉस्पिटल एवं सिम्स हॉस्पिटल के मरीज और उनके परिजनों के बीच नवदुर्गा महोत्सव मनाया। साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों को प्रसाद के रूप में फल वितरित किए एवं उनके परिजनों को भोजन प्रसादी भण्डारा कराया।इस अवसर पर महामंत्री सरोज जैन के साथ जैन मिलन के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रवि जैन, अरविन्द जैन, सोना जैन, मधु जैन, शालिनी जैन, प्रीति सक्सेना, स्वाति सक्सेना, बादशाह जैन, सुनील जैन, ईशा जैन सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।