– विहिप प्रखण्ड रौन की बैठक आयोजित
भिण्ड, 18 सितम्बर। विश्व हिन्दू परिषद प्रखण्ड रौन की बैठक समाधिया सदन अस्पताल के समने रौन में आयोजित की गई। जिसका शुभारंभ राम दरबार में दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया।
इस अवसर पर प्रांत मंत्री गोपाल सोनी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व हिन्दू परिषद ही हिन्दुत्व के लिए कार्य करती है। सन् 1964 से लेकर आज जो भी लक्ष्य विश्व हिन्दू परिषद ने लिया वह पूर्ण हुआ, आज हिन्दु धर्म संस्कृति की रक्षा का मूल ध्येय को लेकर विश्व हिन्दू परिषद चल रहा है। सेवा के क्षेत्र में धर्म संस्कृति के लिए, लव जिहाद, लैण्ड जिहाद, व्यापार जिहाद आदि से आज हिन्दू समाज को खड़ा कर समस्या मिटाने के संकल्प के साथ चल रहा है।
बैठक में सह जिला संघ चालक हरिविलास जी, विभाग सहमंत्री मनोज तोमर, विभाग संयोजक मनीष शर्मा, जिला मंत्री सुरेन्द्र शुक्ला, प्रखण्ड अध्यक्ष मनीष भारद्वाज, प्रखण्ड मंत्री रविन्द्र समाधिया, रामकुमार शर्मा, बृजनंदन चौधरी, राजीव भारद्वाज, रामजीलाल सोनी, प्रमोद सोनी, चन्द्रशेखर तिवारी, विनोद सोनी, देवेन्द्र त्यागी, शैलेन्द्र सिंह, महादेव सिंह, रामबली सोनी, गोलू त्यागी, अंशुल त्यागी, ऋषि परिहार, मनीष सोनी, सुझाव सोनी, प्रहलाद सोनी, भैरोसिंह राजावत आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।