– रामलीला में पधारे संत का किया स्वागत
भिण्ड, 18 सितम्बर। जिले के लहार में हनुमानजी महाराज की अध्यक्षता में शुरू हुई रामलीला में पधारे संत 1008 कमलेशपुरी महाराज का रामलीला समिति के उपाध्यक्ष सुभाष अग्निहोत्री पूजन कर स्वागत किया। प्रभु राम की लीला का शुभारंभ वैदिक विधि विधान मंत्रोच्चार के साथ लहार के विख्यात विद्वान सत्तू शुक्ला पंडा महाराज के सुपुत्र सत्यम शुक्ला उर्फ नंदू पंडा ने कराया। रामलीला मंचन के प्रथम दिवस पर भगवान राम के जन्म का दृश्य मंचन किया गया।
शहर के चौधरी मुहल्ला रामलीला मैदान में प्रसिद्ध हनुमानजी महाराज के दरबार में दिखाया गया कि सभी देवी-देवताओं का भगवान विष्णु के पास जाना और अपना दुख सुनाना इसके अलावा राजा दशरथ ने दरबार में ऋषि का आना, राजा दशरथ द्वारा पुत्र प्राप्ति के लिए यज्ञ करना। जिसके पश्चात विश्वामित्र के कहने पर श्रृंगी ऋषि ने पुत्रेष्टि यज्ञ किया और महाराजा दशरथ को पुत्र प्राप्ति का वरदान दिया। वरदान अनुसार दशरथ की तीनों रानियां कौशल्या, कैकेयी व सुमित्रा ने बच्चों को जन्म दिया। इस मौके पर जमकर आतिशबाजी की गई। ढोल नगाड़ों की धुन पर रामलीला मैदान झूम उठा। समिति के उपाध्यक्ष अग्निहोत्री एवं कोषाध्यक्ष संजीव चौधरी ने भगवान के बाल स्वरूप का दर्शन किया। रामलीला का मंचन उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के विख्यात कलाकारों द्वारा किया जाता रहा है। इस रामलीला में भगवान राम की भूमिका संतोष बरोदा जिला झांसी व लक्ष्मण की भूमिका गोविन्द द्विवेदी गोहन जिला जालौन द्वारा निभाई गई।
इसी तरह हनुमान जी की भूमिका में रविन्द्र शुक्ला सिमरिया जिला जालौन, दशानन राजू पाठक खासीश जिला जालौन, व्यास जी की भूमिका हरिबल्लभ शास्त्री, ऑलराउण्डर की भूमिका में कल्याण तोमर असवार, वीरेन्द्र आचार्य कोंच जिला जालौन, नरेन्द्र सिंह जिला भिण्ड, मुकेश द्विवेदी काथा लहार, पं. हरिश्चन्द्र सिरोठिया जिला भिण्ड, विदूषक हास्य कलाकार रामसिया लला रहेंगे। नृत्यकारों में नगीना रानी उरई जिला जालौन, रोशनी रानी जिला दतिया अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे, साज में ढोलक वादक राहुल राजपूत, केन्गों वादक हनीफ खान, वादक सतीश बघेल अचलपुरा रहेंगे, मंच सज्जा वीरसिंह कैलिया द्वारा की जा रही है। मंच संचालन राजू पेशकार द्वारा किया गया।