भिण्ड, 18 सितम्बर। आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के आदेशानुसार सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक होने वाले कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शा. एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड द्वारा गोद ग्राम मानपुरा में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई दो प्रभारी प्रो. राजीव कुमार जैन तथा डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह द्वारा मानपुरा के एकीकृत शामावि में स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा स्वच्छता रैली निकाल गई। स्वच्छता रैली निकालने का उद्देश्य आम जनमानस में गंदगी से होने वाली बीमारियों के बारे में जागरूक करना था तथा साफ सफाई से होने वाले लाभ की जानकारी देना था। सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत गुरुवार को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शा. एमजेएस स्नाकोत्तर महाविद्यालय भिण्ड की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई दो प्रभारी प्रो. राजीव कुमार जैन तथा डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह द्वारा एकीकृत शा. मावि मानपूरा के विद्यार्थियों और अध्यापकों को पौधारोपण और पर्यावरण जागरूकता के बारे में विस्तार से बताया गया।
प्रो. राजीव कुमार जैन ने बताया कि हमें पौधारोपण क्यों करना चाहिए और पौधारोपण करने से क्या-क्या लाभ हैं। पौधारोपण करने से हमारी वसुंधरा हरी भरी होती है और जीवन दाहिनी बनती है, जिससे हमें प्रचुर मात्रा में ऑक्सीजन की प्राप्ति होती है तथा वातावरण का तापमान भी अपेक्षाकृत कम हो जाता है।
डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह ने पर्यावरण जागरूकता के बारे में बताया कि सभी को पर्यावरण की रक्षा करनी चाहिए और पर्यावरण को बचाने के लिए जल वायु और भूमि को प्रदूषित होने से बचना चाहिए, जिससे भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त स्वस्थ जीवन का अधिकार साकार हो सके और इसके लिए हम सभी को पर्यावरण को साफ और सुरक्षित बनाए रखने के लिए पॉलिथीन के प्रयोग को न कहना होगा तथा फसलों में रासायनिक उर्वरकों और कीटनाशकों की जगह जैविक उर्वरक और कीटनाशकों का प्रयोग करना होगा, जिससे जल और भूमि के साथ-साथ वायु भी स्वच्छ और प्रदूषण रहित हो सके।