भिण्ड, 18 सितम्बर। वन विभाग की गश्ती टीम ने अवैध लकड़ी परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार देर रात करीब 11 बजे गोरमी-कल्याणपुरा रोड पर चेकिंग के दौरान बिना ट्रांसपोर्ट परमिशन के लकड़ी से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा गया।
जानकारी के मुताबिक वन विभाग को सूचना मिली थी कि कल्याणपुरा गांव की ओर से अवैध लकड़ी गोरमी क्षेत्र के आरा मशीन पर बेचने के लिए ले जाई जा रही है। इसके बाद वन परिक्षेत्र अधिकारी के निर्देशन में गश्ती दल ने गोरमी रोड पर निगरानी तेज कर दी। रात करीब 11 बजे संदिग्ध ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोककर जांच की गई। जब चालक से ट्रांसपोर्ट परमिशन (टीपी) मांगी गई तो वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका। गश्ती दल ने मौके पर ही ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़कर गोरमी थाने में खड़ा करा दिया। ट्रॉली में नीम और बबूल की लकड़ी भरी हुई थी, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 50 हजार रुपए बताई जा रही है। इस कार्रवाई में वन विभाग की गश्ती टीम के नीरज शर्मा, ब्रह्मप्रकाश सिंह, सूर्यप्रताप सिंह सेंगर, अभिनेन्द्र सिंह भदौरिया, जितेन्द्र कुमार अगरैया, जयकरण सिंह परिहार मौजूद रहे।