गोहद में स्वस्थ्य नारी, सशक्त परिवार अभियान का हुआ शुभारंभ

भिण्ड, 17 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में संपूर्ण राज्य के साथ-साथ विकास खण्ड गोहद में भी स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ पूर्व मंत्री मप्र शासन लालसिंह आर्य की उपस्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोहद सभागार में किया गया।
बीएमओ डॉ. वासुदेव सिंह शिकारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि महिलाओं के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वस्थ्य नारी, सशक्त परिवार अभियान का आयोजन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है, ताकि पूरे परिवार की समग्र उन्नत्ति सुनिश्चित की जा सके। प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल रूप से अभियान का शुभारंभ मप्र के धार जिले से किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व मंत्री लालसिंह आर्य ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जब एक नारी स्वस्थ्य होती है तो संपूर्ण पीढ़ी स्वस्थ्य होती है। अभियान के तहत नि:शुक्ल स्वास्थ्य शिविर (महिलाओं हेतु विशेषत: आयरन, कैल्शियम, ब्लड प्रेशर, और मधुमेह की जांच), स्वास्थ्य और पोषण कार्यशालाएं, मानसिक स्वास्थ्य और परामर्श, सैनीटी हाइजीन, जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष कालीचरण सिंह तोमर, कुलदीप सिंह गुर्जर, अनिल भारद्वाज, राजेश नागर, संतोष राठौर, लला कुशवाह, प्रमोद कामद, दिनेश धनेलिया, आशीष शर्मा, राजकुमार तोमर, रामू तोमर, सचिन तोमर इत्यादि तथा स्वास्थ्य विभाग से समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।