– महिला सशक्तिकरण रक्तदान शिविर, फल वितरण एवं स्वच्छता अभियान में करेंगी सहभागिता
भिण्ड, 16 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 17 सितंबर बुधवार से सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सांसद राय अपने निर्धारित प्रवास कार्यक्रम के तहत 17 सितंबर को सुबह 8 बजे भिण्ड नगर के में बाजार में स्वच्छता अभियान एवं 9 बजे जिला अस्पताल में फल वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगी। सांसद राय स्वास्थ शिविर एवं मोदी जी के लाइव महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम 10:30 बजे ऑडिटोरियम हॉल मेला के पास शामिल होंगी। दोपहर 1:15 बजे वन विभाग द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम एवं जिला अस्पताल परिसर में आयोजित सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में दोपहर 2 बजे रक्तदार शिविर में पहुंचेंगी।