भिण्ड, 29 अगस्त। 61वी राज्य स्तरीय अंतर जिला 14, 16, 18, 20 व 23 (बालक/ बालिका) आयु वर्ग ऐथलेटिक्स चैम्पिनशिप 2025, 30-31 अगस्त को जबलपुर में होने जा रही है। इस प्रतियोगिता में भिण्ड जिले से बालक वर्ग अंडर 14 में हर्ष वर्धन 100 मीटर, 200 मीटर, अंडर 16 वर्ष में योगेश शर्मा 60 मीटर, अंडर 20 वर्ष में रामभरत सिंह तीन हजार मीटर, एक हजार मीटर, कुलवीर सिंह गुर्जर 100 मीटर, निशांक तीन हजार मीटर स्टीपल चेस, 10 हजार मीटर, बालिका वर्ग अंडर 14 में आराध्या भदौरिया लंबी कूद, ऊंची कूद, 200 मीटर अंडर 18 में शिवानी कुमारी जैवलिन थ्रो में भाग ले रही हैं।
जिला एथलेटिक्स सचिव राधेगोपाल यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि भिण्ड से एथलेटिक्स कोच बृजबाला के सानिध्य में एथलेटिक्स के खिलाडियों को निर्देशन मिल रहा है। उन्होंने सभी से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद की है।