दंदरौआ धाम में दो सितंबर को बुढवा मंगल पर लगेगा विशाल मेला

– महंत रामदास महाराज ने पत्रकारों को बताया बुढवा मंगल का महत्व

भिण्ड, 29 अगस्त। जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दंदरौआ धाम पर दो सितंबर को बुढवा मंगल के पावन अवसर पर विशाल मेले का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर रुद्राभिषेक, सुंदरकाण्ड पाठ, फूल बंगला एवं विशाल भण्डारा आयोजित होगा। बुढवा मंगल के दिन मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली के अलावा आस-पास के जिलों सहित उत्तर प्रदेश के औरैया, इटावा, आगरा, मैनपुरी, एटा, फिरोजाबाद, कानपुर, प्रयागराज सहित कई जिलों से लाखों श्रद्धालु दंदरौआ धाम में डॉक्टर हनुमान के दर्शन करने आते हैं।
शुक्रवार को महंत महामण्डलेश्वर रामदास महाराज ने दंदरौआ धाम परिसर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए दंदरौआ धाम के हनुमान महाराज विशेष रूप से दो रूप में विराजमान एक तो डॉक्टर हनुमान के रूप में है और दूसरे अशोक वाटिका में हनुमान जी ने माता सीता से सखी भेष में मिलने पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए मन्दिर प्रशासन एवं प्रशासन द्वारा दर्शनों के लिए विशेष सुविधा की गई है। जिसमें जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं सभी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी की विशेष भूमिका हैं श्रद्धालुओं को बडी बडी एलईडी के माध्यम से दर्शन कराए जाएंगे।
बुढवा मंगल का महत्व बताते हुए उन्होंने कहा कि हनुमान जी बुढवा मंगल के दिन माता सीता जी की खोज में कर लंका को जलाकर वापस लौट कर भगवान श्रीराम को वहां के समाचार सुनाए थे। जिससे भगवान श्रीराम कने प्रसन्न होकर हनुमान को तिलक लगाकर पुष्पहार पहना कर स्वागत किया। इसलिए बुढवा मंगल के दिन हनुमान जी के पूजा का विशेष महत्व है। उन्होंने बताया कि जैसे सभी 24 एकादशी का फल के बराबर में एक भीमसेन एकादशी का होता है। उसी प्रकार पूरे वर्ष के मंगलवारों का फल बुढवा मंगलवार के दिन हनुमान जी पूजा एवं दर्शन करने का विषेश महत्व होता है। यह मंगलवार 2 सितंबर को पड रहा है। धाम के प्रवक्ता जलज त्रिपाठी ने बताया कि बुढवा मंगल के दिन जिले के अलावा बाहर से पैदल आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भिण्ड से लेकर दंदरौआ धाम तक जगह-जगह जलपान एवं बालभोग की व्यवस्था भक्तों द्वारा की जाती है।