भिण्ड, 29 अगस्त। मप्र शासन खेल और युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव के मार्गदर्शन तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड सुनील दुबे के नेतृत्व में सीएम राईज स्कूल भिण्ड में जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह भदौरिया के मुख्य आतिथ्य में राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 मनाया गया। उन्होंने सर्वप्रथम मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह भदौरिया ने खिलाडियों से आह्वान किया कि हमें अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए प्रतिदिन एक घण्टा फिटनेस के लिए जरूर देना चाहिए, जिससे हम स्वस्थ रहेंगे और अपने सारे काम ऊर्जा के साथ समय पर पूर्ण करेंगे और उपस्थित खिलाडियों एवं अन्य लोगों को फिटनेस की शपथ दिलाई गई।
शपथ ग्रहण के बाद जिला पंचायत भिण्ड अध्यक्ष ने जिले के पेरा कयाकिंग-केनोइंग के अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी राधेश्याम यादव एवं अनुराधा श्रीवास तथा राष्ट्रीय खिलाडी एथलेटिक्स में रामभरत, कराते में हिमांशू दिवाकर, हैण्डवाल में भानुप्रताप गौर एवं सीता भदौरिया को तथा प्रशिक्षकों में सुमेर सिंह को कुश्ती खेल के राष्ट्रीय खिलाडी एवं राधेगोपाल यादव को वाटर स्पोर्ट्स, एथलेटिक्स, मार्शल आर्ट्स इत्यादि खेलों के अंतर्राष्ट्रीय/ राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी तैयार करने पर सम्मानित किया। यह कार्यक्रम एसडीओपी अटेर रविन्द्र वास्कले की देख-रेख में किया गया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर 3 दिवसीय एक घण्टा खेल के मैदान में अभियान अंतर्गत प्रथम दिवस रस्साकसी, खो-खो एवं एथलेटिक्स खेल की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें खो-खो (बालक वर्ग) में विजेता सांदीपनी शा. उमावि क्र.2 भिण्ड तथा उपविजेता रामवेरियर्स, खो-खो (बालिका वर्ग) में विजेता सांदीपनी शा. उमावि क्र.2 भिण्ड तथा उपविजेता वीरांगना लक्ष्मीबाई वेरियर्स, रस्साकसी (बालक वर्ग) में विजेता बीएस क्लब तथा उपविजेता सांदीपनी शा. उमावि क्र.2 भिण्ड, रस्साकसी (बालिका वर्ग) में विजेता बीएस क्लब तथा उपविजेता सांदीपनी शा. उमावि क्र.2 भिण्ड, एथलेटिक्स (गोला फेंक बालक वर्ग) में प्रथम लक्की मिश्रा तथा द्वितीय रितिक यादव, गोला फेंक बालिका वर्ग में प्रथम अदिति चौधरी तथा द्वितीय सीता, डिस्कस बालिका वर्ग में प्रथम स्नेहलता पंकज तथा द्वितीय काजल शाक्य, जेवलिन बालक वर्ग में प्रथम वेदांत कुशवाह तथा द्वितीय शिवम यादव, 50 मीटर बालक वर्ग में प्रथम हिमांशू तथा द्वितीय गोविन्द, 50 मीटर बालिका वर्ग में प्रथम सृजल भदौरिया तथा द्वितीय वंदना रही। मेजर ध्यानचंदजी के सुपुत्र अशोक ध्यानचंद ओलंपियन ने कार्यक्रम के दौरान खेल और युवा कल्याण विभाग के प्रभारी रामबाबू कुशवाह के मोबाईल पर कॉल कर खिलाडियों को प्रेरित किया।
कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी भिण्ड एवं कार्यक्रम प्रभारी आरडी मित्तल, उप प्राचार्य सांदीपनी शा. उमावि क्र.2 भिण्ड पंकज जयंत, जिला क्रीडा अधिकारी शिक्षा विभाग शिवकुमार शर्मा, प्रभारी खेल और युवा कल्याण विभाग भिण्ड रामबाबू कुशवाह, जिला खेल प्रशिक्षक एथलेटिक्स ब्रजबाला यादव, प्रशिक्षक खेलो इंडिया स्मॉल सेंटर भिण्ड बलराम सोनी तथा खेल विभाग के प्रमोद गुप्ता, बादशाह सिंह गुर्जर शिवशंकर रावत सहित शिवजीत रावत उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन तीन दिवसीय कार्यक्रम के आयोजन प्रभारी एवं जिला खेल प्रशिक्षक कराते संजय पंकज ने तथा युवा समन्वयक विकास खण्ड भिण्ड ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं खिलाडियों का आभार व्यक्त किया। इसी क्रम में विकास खण्ड अटेर, गोहद, लहार एवं रौन में कबड्डी तथा मेहगांव में कुश्ती खेल की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं तथा खिलाडियों एवं प्रशिक्षकों को सम्मानित कर फिटनेस की शपथ दिलाई गई।