– मोहत के वीडियो के देशभर में लाखों दीवाने
भिण्ड 17 जुलाई:- आज की डिजिटल दुनिया में किरदार सिर्फ परदे पर नहीं, बल्कि मोबाइल स्क्रीन पर भी जन्म लेते हैं। इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म पर कई क्रिएटर्स ने अपने-अपने कैरेक्टर्स के जरिए एक नई पहचान बनाई है। इन्हीं में से एक नाम है मोहित कुशवाह जिन्होंने इंटरनेट की दुनिया में तहलका मचा दिया है।
16 वर्षीय मोहित कुशवाह ने बीते एक साल की कडी मेहनत और संघर्ष से ‘फर्श से अर्श’ तक का सफर तय किया है। सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने कभी हार नहीं मानी, इंस्टाग्राम पर एक लाख से अधिक फॉलोअर्स तक पहुंचा दिया। मोहित कुशवाह ने यह साबित कर दिया कि अगर इरादे मजबूत हों, तो छोटे गांव से भी बडी कहानियां लिखी जा सकती हैं। आज वह मनेपुरा गांव ही नहीं, पूरे भिण्ड जिले का गौरव बन चुके हैं। उनकी सफलता आज के युवाओं के लिए एक प्रेरणास्त्रोत है। जो यह बताती है कि डिजिटल प्लेटफार्म पर मेहनत, क्रिएटिविटी और धैर्य के साथ काम किया जाए, तो नाम और मुकाम दोनों हासिल किए जा सकते हैं।