भिण्ड, 08 जून। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि के चलते और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ. प्रभात उपाध्याय को जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) को प्रभार सौंपा है। अब डॉ. उपाध्याय द्वारा जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का प्रबंधन और उनका पर्यवेक्षण और समन्वय करने के साथ उनके द्वारा जिला स्तर पर स्वास्थ्य कार्यक्रमों की योजना बनाई जाएगी। इसके अलावा वे कार्यक्रमों की निगरानी भी करेंगे। उनके डीपीएम बनने पर अस्पताल स्टाफ ने हर्ष व्यक्त किया है।