धरती पर मनुष्य जीवन के लिए पेड और पौधे बहुत जरूरी हैं : पाठक

– युवाओं ने ‘एक पेड मां के नाम’ पर किया पौधारोपण

भिण्ड, 07 जून। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत एक पेड मां के नाम के अंतर्गत युवाओं ने नवादा बाग स्थित गोल पार्क पर पौधारोपण किया।
इस अवसर पर भारतीय जनता युवामोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक ने कहा कि धर्मशास्त्रों में पौधारोपण को पुण्यदायी कार्य बताया गया है। इसका कारण यह है कि पेड धरती पर जीवन के लिए बहुत आवश्यक हैं। भारतवर्ष में आदि काल से लोग तुलसी, पीपल, केला, बरगद आदि पेड-पौधों को पूजते आए हैं। आज विज्ञान सिद्ध कर चुका है कि ये पेड-पौधे हमारे लिए कितने महत्वपूर्ण हैं। वृक्ष पृथ्वी को हरा-भरा बनाकर रखते हैं पृथ्वी की हरीतिमा ही इसके आकर्षण का मुख्य कारण है। जिन स्थानों में पेड-पौधे पर्याप्त संख्या में होते हैं वहां निवास करना आनंददायी प्रतीत होता है इस उद्देश्य के साथ युवा साथियों ने ‘एक पेड मां के नाम’ के तहत गोल पार्क में पौधा रोपण किया गाय।
समाजसेवी राजेश समाधिया ने कहा कि जब मनुष्य हरियाली से घिरा होता है तो वह हमेशा प्रकृति से जुडा हुआ महसूस करता है। ग्लोबल वार्मिंग दर में वृद्धि के लिए वनों की कटाई एक बडी समस्या बन गई है। पेड तापमान को नियंत्रित करने और मौसम की स्थिति को वर्षा के अनुकूल बनाने में एक अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर सौरव बौहरे, आशीष बौहरे, छोटू शर्मा, विकास तिवारी, अमित सिंह आदि युवा मौजूद रहे।