– सभी विकासखण्डों में बनेंगी समितियां, ग्राम विकास को मिलेगा बल
भिण्ड, 07 जून। जन अभियान परिषद की प्रस्फुटन योजना पुन: आरंभ हो रही है। जिसमें ग्राम स्तर पर नवीन प्रस्फुटन समिति बनाने या पूर्व से बनी हुई समिति को सक्रिय किया जाएगा। इस बार ग्राम के साथ साथ नगर समितियों का भी निर्माण किया जाएगा।
प्रस्फुटन समिति के नव निर्माण और सक्रिय करने हेतु निम्न कार्य सौंपे जाएंगे। जिनमें समिति का बैनर जिसका नाम ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति ग्राम… होगा। समिति का बोर्ड जिसका नाम ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति ग्राम… होगा। ग्राम में जन सूचना केन्द्र का संचालन करना जो समिति के ग्राम के कार्यालय से हो सकता है। बीएसडब्ल्यू के दो छात्र और एमएसडब्ल्यू का एक छात्र का नवीन एडमिशन नवीन और सक्रिय समिति को देना होगा। उक्त राशि छात्र स्वयं वहन करेगा समिति किसी भी प्रकार का भुगतान नहीं करेगी। दीवार लेखन ग्राम में ही कम से कम 10 स्थानों पर कार्ययोजना के अनुसार। माह में 4 ग्राम बैठकें और बुलाने पर विकास खण्ड और जिले पर कम से कम दो लोगों की उपस्थिति। अतिथि रजिस्टर, निरीक्षण रजिस्टर, बैठक रजिस्टर, कार्यक्रम रजिस्टर और कार्य रजिस्टर का संधारण। बैंक खाता खोलना या खुले हुए खाते को सक्रिय करना। नर्सरी, प्रस्फुटन वाटिका, उप वाटिका, पौधारोपण, नशामुक्ति, स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य, ऊर्जा संरक्षण, जल संरक्षण, बेटी बचाओ, डिजिटल भारत, विधिक साक्षरता जैसे विषयों पर जागरुकता कार्यक्रम। ग्राम सर्वे, परिवार सर्वे, बेसलाइन सर्वे आदि कार्य।
इन सभी कार्यों हेतु 15 हजार रुपए वार्षिक का प्रावधान किया गया है। प्रस्फुटन समिति के सदस्य उसी पंचायत के निवासी होना अनिवार्य हैं। समिति सदस्यों की योग्यता शुरू के 5 सदस्य कम से कम 12वीं पास अन्य सदस्यगण साक्षर होना अनिवार्य हैं। एक समिति में न्यूनतम 11 सदस्य होने चाहिए। समिति निर्माण हेतु निर्धारित फार्म को भरकर सभी सदस्यों के आधार कार्ड और उनकी पासपोर्ट साइज फोटो के साथ फाइल बनाकर विकास खण्ड, जिला कार्यालय को प्रस्तुत करेंगे। इच्छुक व्यक्ति अगले सात दिनों में संपर्क कर समिति निर्माण कर सकता है और जानकारी के लिए 8770692377 पर संपर्क किया जा सकता है। बीएसडब्ल्यू और मेसी किए हुए या कर रहे छात्रों को समिति निर्माण और संचालन हेतु प्राथमिकता दी जाएगी।
सभी विकास खण्डों में बनेंगी समितियां
प्रत्येक विकास खण्ड में 25 सक्रिय समितियों का गठन किया जाएगा, जो कि सेक्टर अनुसार होगा। प्रत्येक विकास खण्ड को 5 सेक्टर में विभक्त किया गया है। समिति निर्माण हेतु जन अभियान परिषद के संबंधित विकास खण्ड समन्वयक से संपर्क किया जा सकता है।