पर्यावरणीय संतुलन के लिए पौधे लगाना जरूरी : कामर

-पर्यावरण दिवस पर गुर्जर छात्रावास भिण्ड में हुआ पौधारोपण

भिण्ड, 07 जून। बायपास रोड बीटीआई तिराहे के पास सीता नगर में स्थित गुर्जर छात्रावास में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर गुर्जर समाज समिति के उपाध्यक्ष सरदार सिंह कामर ने कहा कि बिगडती दिनचर्या और भौतिकबाद के चलते लोग प्रकृति का अंधाधुंध तरीके से दोहन कर रहे है। विकास के नाम पर जंगलों की कटाई हो रही है, जिससे प्रकृति का संतुलन बिगड रहा है। दूषित बतावरण में सांस लेना भी दूभर होता जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इसलिए पेड पौधे जरूर लगाएं तभी हमारा भविष्य सुरक्षित रहेगा। अपने आस पास के परिसर को साफ स्वच्छ रखें। इस मौके पर छात्रावास परिसर में कुछ इंडोर और आउटडोर पौधे रोपे गए। समिति के सदस्यों और लोगो ने रिक्सोना पाम, फाईकस, मोरपंखी, एरोकेरिया, अशोक, क्रिसमस ट्री, गुडहल, स्नेक ट्री के पौधे छात्रावास में लगाए। इस दौरान राजेन्द्र सिंह गुर्जर, सरदार सिंह गुर्जर, जवान सिंह, डॉ. धीरज सिंह, कमल, आशू, विजय आदि उपस्थित रहे।