भोला भाईसाहब की स्मृति में स्वास्थ्य शिविर 8 को

भिण्ड, 07 जून। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के इंदौर के विभाग प्रचारक, महाकौशल के सह प्रांत प्रचारक एवं मध्य भारत एवं हरियाणा प्रांत के बौद्धिक प्रमुख रहे रणवीर सिंह भदौरिया (भोला भाईसाहब) की स्मृति में 8 जून को अटेर क्षेत्र के किशूपुरा ग्राम में एक वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार किया जाएगा। कार्यक्रम में पूर्व विधायक मुन्नासिंह भदौरिया सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आयोजक राजेन्द्र सिंह भदौरिया राजे ने बताया कि 8 जून को स्व. रणवीर सिंह भदौरिया की 23वीं पुण्यतिथि है। प्रति वर्ष की भांति इस बार भी सुबह 7 से 9 बजे तक उनके स्मारक पर हवन पूजन होगा। तत्पश्चात गांव के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित होगा। शिविर में मरीजों की सामान्य जांचें व आवश्यक दवाएं नि:शुल्क वितरित की जाएंगी। अटेर के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. बीआर मौर्य, डॉ. पीयूष शर्मा, डॉ. हिमांशु बंसल के अलावा कई विशेषज्ञ चिकित्सक मौके पर पीडितों का उपचार करेंगे। आयोजकों ने आसपास के गांवों में स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाने के लिए ग्रामीणों से संपर्क किया गया है। उल्लेखनीय है कि रणवीर सिंह भदौरिया का पूरा जीवन प्रचारक के रूप में राष्ट्र सेवा को समर्पित रहा। उनके द्वारा तैयार किए गए कई कई कार्यकर्ता आज संघ अथवा राजनीति में बडे दायित्वों पर हैं।