आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवा रहे दो सटोरिए पकडे

ग्वालियर, 24 मई। जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवा रहे दो सटोरियों को पकडकर एक के कब्जे से 1100 रुपए नगदी, सट्टा पर्ची एवं एक नीला डोट पेन जब्त किया है। आरोपी 10 प्रतिशत के कमीशन पर सट्टा लगवाता था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह के निर्देश पर जिले में जुआरियों व सटोरियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में एएसपी गजेन्द्र सिंह वर्धमान ने अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में भ्रमण कर सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया।
सीएसपी लश्कर मनीष यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली उपनिरीक्षक मोहिनी वर्मा ने थाना कोतिवाली पुलिस टीम को क्षेत्र में भ्रमण कर आईपीएल मैच पर सट्टा खिला रहे सटोरियों की पतारसी हेतु लगाया। शुक्रवार को दौराने भ्रमण पुलिस टीम को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि एक व्यक्ति माधव प्लाजा के पीछे आईपीएल मैच का एक के बदले 80 रुपए का प्रलोभन देकर सट्टा की पर्ची लिख रहा है, सूचना पर पुलिस टीम मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंची तो वहां पर एक व्यक्ति माधव प्लाजा के पीछे खडा मिला, जो पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे पकडकर पूछताछ की तो उसने बालाबाई का बाजार लश्कर का होना बताया, तलाशी लेने पर उसके पास से हाथ की लिखी हुई आईपीएल टीम एसआरएच व आरसीवी की सट्टा पर्ची व एक नीला डोट पेन एवं 1100 रुपए नगदी मिली, जिसे सटोरिया से विधिवत जब्त किया गया। पूछताछ में सटोरिया ने बताया कि वह आईपीएल मैच में लोगों को प्रलोभन देखर सट्टा पर्ची लिख रहा था और यह काम नया बाजार गणेश कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति के कहने पर कर रहा था। मैच में जो भी पैसा आता था वह मैं उस व्यक्ति को देता था, जिसमें से वह मुझे दस प्रतिशत कमीशन देता है। पुलिस टीम ने आरोपी की निशादेही पर दूसरे सटोरिए की तलाश की तो वह ऊंट पुल के पास मिला और पूछताछ की तो उसने आईपीएल मैच पर सट्टा पर्ची लिखवाने की बात स्वीकार की। थाना कोतवाली पुलिस ने दोनों सटोरियों के खिलाफ अपराध क्र.57/25 धारा 4ए पब्लिक गेंबलिंग एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली उपनिरीक्षक मोहिनी वर्मा, प्रधान आरक्षक धर्मेन्द्र किरार, सागर सेंगर, आरक्षक कोमल सरल, राजेश की सराहनीय भूमिका रही।